23/10/2024 2:08 am

अर्की:- स्वामी विवेकानंद आदर्श पब्लिक स्कूल डुमैहर में भी बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक(ब्यूरो):-

अर्की उपमंडल के स्वामी विवेकानंद आदर्श पब्लिक स्कूल डुमैहर में भी 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया । स्कूली बच्चों ने अध्यापकों की देख रेख में योग के भिन्न-भिन्न आसन किए । मुख्याध्यापिका सरिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाठशाला में अधयापकों व बच्चों ने कई तरह के योग आसन किए। उन्होंने सभी से आवाह्न किया की तन मन को स्वस्थ रखने के लिए योगासन एवं प्राणायाम को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जिसे रोगों से भी मुक्ति मिलेगी और शरीर भी स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि करे योग ओर सदा रहे निरोग। इस अवसर पर पुष्पा, शुष्मा, गीता, नीरज,भावना,सरोज,बजिन्दर, जसजीत, हर्षा, कल्पना,रेणुका,दिशा,हिमाक्षी, साक्षी, मिताली,दीक्षा, हरसिमरन, सानिया, योगेश, मनत,दिव्यांश,ध्रुव, नीतिशा,तन्मय, नवया,जानवी,भूपेश,अर्शिता,दीपक व स्कूल स्टाफ सहित अन्य बच्चे भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply