अर्की आजतक (ब्यूरो):-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) की छात्रा प्रदेश भर में 9वे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि मीनाक्षी सुपुत्री कमलेश शर्मा एवं उमा शर्मा ने 685 अंक लेकर (97.85%) प्रदेश भर में नवां स्थान हासिल किया है ।मीनाक्षी प्रतिभाशाली छात्रा है आरंभ से ही वह विविध प्रतियोगिताओं में तथा विद्यालय गतिविधियों में अग्रणी रहती है ।इस विशेष उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापक गण तथा मीनाक्षी एवं उसके अभिभावक बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने कोविड-19 के कठिन समय में भी अपने परिश्रम को जारी रखा तथा परिणाम स्वरूप आज यह उपलब्धि हासिल करके चंडी क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है ।विद्यालय में अब स्पर्धा की नई परंपरा आरंभ हो चुकी है हमें विश्वास है कि भविष्य में जहां विद्यालय प्रदेश भर में स्पर्धा करते हुए एक आदर्श स्थान प्राप्त करेगा। वहीं इसी उपलब्धि पर डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सोलन जगदीश चंद नेगी एवं डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन दीवान चंदेल ने मीनाक्षी एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी है । मीनाक्षी से रूबरू होते हुए उसके भविष्य की योजना के बारे में उसने कहा एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में देश की सेवा करना उसका सपना है। मीनाक्षी ने इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों एवं अभिभावकों को देते हुए कहा कि वह आगे भी इससे अधिक परिश्रम करके इस विद्यालय का तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का भरसक प्रयास करेगी ।