09/12/2024 8:05 pm

बातल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आशा परिहार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।

[adsforwp id="60"]

 

अर्की आजतक(ब्यूरो):-

ग्राम पंचायत बातल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बात्तल मे डुमैहर वार्ड की जिला परिषद सदस्य आशा परिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में “जन आरोग्य समिति “का गठन किया गया । इस बैठक में बीएमओ अर्की राधा शर्मा , ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बातल में कार्यरत डॉक्टर शशिकांत ठाकुर, फार्मासिस्ट चांद राम , हेल्थ डिपार्टमेंट से सुपरवाइजर सत्या शर्मा ,  सुपरवाइजर तारा शर्मा , हेमंत गुप्ता, डॉ बालकृष्ण, बातल से मुकेश भार्गव और बातल पंचायत से वार्ड मेंबर देवराज शर्मा तथा पलानियां पंचायत के प्रधान यशवंत ठाकुर उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Advertisement