22/12/2024 11:38 am

पड़े सामान्य ज्ञान की बातें की 30 जून को क्या क्या हुआ था

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक(ब्यूरो):-

30 जून 1855 बंगाल के भोगनादिघी में सशस्त्र संस्थालो ने विद्रोह का बिगुल फूंका
30 जून 1917 महान स्वतंत्रता सेनानी दादाभाई नरोजी का निधन हुआ
30 जून 1933 फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50000 लोगों ने प्रदर्शन किया
30 जून 1938 बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक में नजर आया
30 जून 1960 अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद किया
30 जून 1966 अमेरिका में बॉक्सर और एक्टर माइक टायसन का जन्म हुआ
30 जून 1990 पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का विलय हुआ
30 जून 2000 अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने देश में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी
30 जून 2006 फुटबॉल विश्व कप में जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराया
30 जून 2012 मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने

Leave a Reply