16/09/2024 11:36 pm

अर्की:- नायब तहसीलदार पूर्णचंद की सेवा निवृत्त के विदाई समारोह में एस डी एम अर्की केशव राम कोली हुए शामिल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक:-(ब्यूरो)

उप तहसील कुनिहार के नायब तहसीलदार पूर्ण चन्द शर्मा व परमानन्द सेवानिवृत्त हुुए। इस उपलक्ष्य में कुनिहार तालाब मन्दिर परिसर के सभागार में उनकी सेवानिवृति के पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे एस डी एम अर्की केशव राम कोली ने विशेष रूप से पहुंचकर उन्हें सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी। एस डी एम अर्की ने उन्हें शॉल, टोपी से सम्मानित कर गिफ्ट भी भेंट किया। उन्होंने पूर्ण चन्द शर्मा व परमानन्द के कार्यो की प्रशंसा कर उनके कार्यो व अनुभवों को साझा किया।इस मौके पर तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर ,अर्की विकास सभा के संयोजक राजेन्द्र ठाकुर,कुनिहार पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर,उप प्रधान हरिदास,हाटकोट पँचायत प्रधान जगदीश , परमिंदर वर्मा,सुनील ठाकुर,नम्बरदार राजेन्द्र ठाकुर,पटवारी धीरज,दुर्गानन्द व गोपाल शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply