27/07/2024 5:46 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ सहित कई पद खाली। पुरुषोत्तम

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक(ब्यूरो):-

हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशन कल्याण संगठन अर्की इकाई की बैठक प्रधान कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जानकारी देते हुए संघ के महासचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने रोष व्यक्त किया कि वेतनमान का एरियर अभी तक भी पेंशनरों को जारी नहीं किया है तथा 2016 के पश्चात सेवानिवृत्त पेंशनरों की पेंशन का निर्धारण भी लंबित है पेंशनरों के 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 5,10 व 15% की बढ़ोतरी को नए वेतनमान पर दिए जाने की मांग की है। इस सन्दर्भ में पुरुषोत्तम शर्मा ने याद दिलाया कि इस मांग को सर्वप्रथम रखने वाले स्वर्गीय जीवानंद थे जिनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल भुगतान हेतु लंबित है तथा बार-बार अनुरोध करने पर भी इनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैठक में मांग की गई कि अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ सहित कई पद खाली पड़े हैं जिन्हें शीघ्र भरा जाए। क्योंकि इस कारण दूर-दूर से आने वाले मरीजों को शिमला या सोलन का रुख करना पड़ता है। बैठक में बस अड्डे की दयनीय स्थिति पर भी चर्चा की गई कि जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं वह वर्षा में जो तालाब का रूप धारण कर लेते हैं बार-बार अनुरोध करने पर भी संबंधित विभाग कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। बैठक में महासचिव राजेंद्र कुमार, गोविंद राम, पुरुषोत्तम, गोपाल सुमन, दौलत राम, भगत राम, रतन चंद, चेतराम, लेख राम, मोहन सिंह, मोहनलाल, धनीराम, व मोहन सहित लाल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply