05/10/2024 4:43 am

ब्रेकिंग:- नगरोटा से शिमला आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 23 घायल।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक, शिमला।

नगरोटा से शिमला आ रही एचआरटीसी की बस नंबर एचपी94 0379 टुटू के हीरानगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार एक ट्रक से पास लेते समय ये हादसा हो गया। बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हैं। बस में करीब 25 लोग सवार थे। अधिक बारिश होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही है। बावजूद इसके पुलिस की मदद से लोगों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया।
उधर सूचना मिलते ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव इलाज उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply