04/11/2024 4:39 am

अर्की युवा कांग्रेस ने शुरू किया “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” अभियान।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो):-

आज ब्लॉक युवा कांग्रेस अर्की द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस अर्की प्रभारी अभिषेक सोमरा विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत बड़ोग, बलेरा और साई के सभी बूथों पर युवा कांग्रेस के ब्लॉक स्तर पर एजेंट नियुक्त किए गए । युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए भाजपा की दमनकारी नीतियों और युवा विरोधी निर्णयों को जनता के बीच उजागर कर रहे है। गांव – गांव के बूथ पर लोगों से मिल रहे है और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट अपील कर रहे है। इस अभियान में युवा कांग्रेस अर्की के प्रभारी अभिषेक सोमरा, युवा कांग्रेस अर्की अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, युवा कांग्रेस कॉर्डिनेटर कपिल ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव भीम सिंह, जिला युवा कांग्रेस सचिव दिनेश वर्मा, महासचिव युवा कांग्रेस अर्की वेद प्रकाश, सुरेश सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Advertisement