05/10/2024 8:12 am

भूस्खलन के कारण अर्की से कुनिहार बाया घाघर सड़क कुणीपुल के पास बंद।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

क्षेत्र में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण अर्की कुनिहार बाया घाघर सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है । जानकारी के अनुसार कुणीपुल के पास बीच बीच मे भूस्खलन हो रहा है। जिस कारण यातायात के लिए मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।इस लिए यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को वकैल्पिक तौर पर बाया डुमैहर कर दिया गया है।

Leave a Reply