27/07/2024 1:32 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

धर्मार्थम संस्था ने पांजडी के जंगलों में किया पौधारोपण।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

7 अगस्त शिमला,(ब्यूरो):-

शिमला में सेवा को समर्पित धर्मार्थम संस्था ने आज न्यू बस स्टैंड के नजदीक लगते क्षेत्र पांजडी के जंगलों में पौधारोपण का कार्यक्रम किया । जहां 80 से अधिक पौधों को लगाया गया। धर्मार्थम हर साल पौधारोपण कार्यक्रम करती आ रही है और हर साल की भांति इस वर्ष भी पौधे रोपे गए। संस्था के प्रधान डॉ निशा पंवर ने बताया कि संस्था के माध्यम से 80 पौधे लगाए गए जिसमें देवदार, बांन, दाडू, अखरोट, खनूर पौधों को रोपा गया और पिछले साल रोपे गए पौधों के आसपास की सफाई व कांट छांट की गई। उन्होंने बताया कि धर्मार्थम संस्था समय-समय पर जनहित के लिए कई कार्य करती रहती है जैसे मुफ्त में कपड़े बांटने, अन्न दान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य कैंप, सफाई अभियान आदि का आयोजन करती आ रही है और भविष्य में करती रहेगी संस्था के सदस्य सुनीता शर्मा, विजयलक्ष्मी, ज्ञानचंद, ऐसा चंदेल, मुकुल चंदेल,अश्वनी धुव्र पंवर, ओशिन पंवर, वाणी, भूपेंद्र सैन, पी एन शर्मा, पंकज ननू आदि ने मिलकर पौधारोपण का सफल आयोजन किया।

Leave a Reply