05/10/2024 8:06 am

दाड़लाघाट में जल्द बीडीओ कार्यालय खोलने की मुख्यमंत्री से करगें मांग।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

दाड़लाघाट,22अगस्त (ब्यूरो):-

दाडला में बीडीओ कार्यालय खोलने की मांग को लेकर सोमवार को अर्की उपमंडल की लगभग 31 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक पंचायत सभागार दाड़ला में हुई आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य दाड़ला वार्ड हीरा कौशल ने की। वहीं जिला परिषद सदस्य आशा परिहार व बीडीसी अध्यक्षा सोमा कौंडल विशेष रूप से उपस्थित रही।बैठक में निर्णय लिया कि 23 अगस्त को पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुनिहार में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट करेगा। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री से दाडला में जल्द बीडीओ कार्यालय खोलने की मांग को लेकर उनसे आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्की तहसील की पंचायतों का विकास खंड कार्यालय वर्तमान में कुनिहार में स्थित है।यहां से दूरदराज के क्षेत्र मांगल,बागा व बैरल सहित अन्य पंचायतों को बीडीओ कार्यालय लगभग 70 किलोमीटर तक दूर पड़ता है। इसलिए अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित दूसरे बीडीओ कार्यालय को दाड़ला में शीघ्र खोला जाए,जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके।इस मांग को लेकर कुनिहार में एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा व उनसे इस मांग को पूरा करने का आग्रह करेगा।बीडीसी अध्यक्षा सोमा कौंडल ने कहा कि दाड़ला में कॉलेज का भवन निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को भवन का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, हीरा कौशल,कुनिहार की बीडीसी अध्यक्षा सोमा कौंडल,बीडीसी सदस्य रक्षा ठाकुर,दीपिका,राजेन्द्र ठाकुर,प्रधान रूप सिंह ठाकुर,बंसी राम भाटिया,सुरेंद्र शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,कृष्ण देव गौतम,जगराम बंसल,केशव राम,शंकर लाल,रीना शर्मा,रीता शर्मा,गुरदेई ठाकुर,मधु बाला,बिमला बंसल,नर्वदा,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,हीरा कौंडल,सीता राम,मस्त राम सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply