27/07/2024 11:53 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय । संजय अवस्थी

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की 29 अगस्त (ब्यूरो):-

सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस अर्की एससी-एसटी विभाग की बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीडी बंसल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विधानसभा क्षेत्र अर्की के विधायक संजय अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में हाल ही में एससी एसटी प्रकोष्ठ के गठन के उपरांत यह पहली बैठक थी। बैठक में इस वर्ष के अंत मे होने वाले चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी लोगो से आग्रह किया गया कि वह विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचने का प्रयास करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पृश्यता अधिनियम के अंतर्गत पिछड़ी जातियों के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने की पूरी कोशिश की जाएगी। यदि पिछड़ी तथा दलित जातियों के साथ कोई भी जातिगत घटना होती है तो हमारा अनुसूचित जाति विभाग उन्हें न्याय दिलवाने के लिए हमेशा आगे रहेगा ।इस मौके पर विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जिसके लिए हम सभी का दायित्व है कि इसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र की भी भूमिका हो। इस मौके पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ ज़िला सोलन के उपाध्यक्ष कृष्णलाल तनवर,महासचिव ओम प्रकाश भाटिया,राकेश चौहान,मस्तराम पंवर,दलीप सिंह,धनपत करड़, रोशनलाल बंसल,बनिता चौहान सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply