04/11/2024 10:09 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ला ‌का उप शिक्षा निदेशक जगदीश नेगी ने किया औचक निरीक्षण।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

दाड़लाघाट 30 अगस्त (ब्यूरो):-

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़ला ‌का उप शिक्षा निदेशक जिला सोलन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।  उप शिक्षा निदेशक जगदीश चंद नेगी सुबह काल पाठशाला की दिनचर्या शुरू होते ही दाडला विद्यालय परिसर में पहुंचे तथा विद्यालय की शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों का जायजा लिया।विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने शिक्षा उपनिदेशक से विद्यालय की समस्त गतिविधियों की जानकारी सांझा की।विद्यालय के अधीक्षक बलदेव राज शर्मा ने कार्यालय संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाएं जिन्हें उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के अधीक्षक दिनेश कुमार ने सही पाया।तदुपरांत विद्यालय की अन्य गतिविधियों से संबंधित सभी प्रभारियों ने जैसे व्यवसायिक शिक्षा मध्याह्न भोजन,आपदा प्रबंधन,यौन उत्पीड़न,कोविड-19,स्वच्छता इत्यादि सभी रिकॉर्ड का नरीक्षण किया गया तथा सभी को संतोषजनक पाया गया।शिक्षा उपनिदेशक ने कक्षाओं में जाकर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा भी लिया कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से शिक्षा संबंधित कुछ प्रश्न पूछे तथा उनका उचित मार्गदर्शन किया।उन्होंने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को टर्म-1 की परीक्षा संबंधी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।इस दौरान उनके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply