11/12/2024 8:48 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा 26 सेवानिवृत्त अध्यापकों को करेगी सम्मानित।

[adsforwp id="60"]

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा 26 सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा।
इसी दिन शिक्षा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक मिलकर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्कूल प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि 5 सितंबर  को शिक्षक दिवस के मौके पर डुमैहर के आसपास के क्षेत्र से सेवानिवृत्त हुए 26 अध्यापकों को शिक्षा क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाए। इस दिन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य आशा परिहार मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगी तथा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर अमरचंद पाल विशेष अतिथि होंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों में शिक्षक दिवस के आयोजन को लेकर खासा उत्साह है तथा उस दिन विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।

Leave a Reply