05/10/2024 5:19 am

बोर्ड की फर्स्ट टर्म 12वीं परीक्षा में बिजनेस स्टडी के पेपर के कुछ प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की 22 सितम्बर(शहनाज):-

प्रदेश में चल रही बोर्ड की फर्स्ट टर्म 12वीं परीक्षा में बिजनेस स्टडी के पेपर में कुछ प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस आए थे ।जानकारी देते हुए रावमापा चंडी अर्की के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टेक चंद शर्मा व अभिभावकों का कहना है कि तीनों सीरीज में अलग-अलग प्रश्न सेकंड टर्म सिलेबस से डाले गए । वहीं परीक्षार्थियों ने भी इस बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि तीनों ही सीरीज में बहुविकल्पीय प्रश्न वित्तीय प्रबंध से डाले गए थे जो कि सेकंड टर्म सिलेबस में आता है । सीरीज A में प्रश्न संख्या 1 में 13वां तथा 16वां प्रश्न, सीरीज B में प्रश्न संख्या 1 में 13वां तथा 20 वा प्रश्न इसी के साथ सीरीज C में 13 से 18 तक पांच प्रश्न सेकंड टर्म सिलेबस से आए थे । इस प्रकार सीरीज ए तथा बी में 2-2 नंबर के प्रश्न तथा सिरीज़ सी में पांच नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न सेकंड टर्म सिलेबस से आए थे।
एसएमसी अध्यक्ष का कहना है की सेकंड टर्म से आए गए सिलेबस के प्रश्नों में उन्हें ग्रेस मार्क मिलने चाहिए।
उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा छात्र जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसके बाद छात्र विविध क्षेत्रों में अध्ययन करने के लिए जाता है अतः प्रश्न पत्र में इस प्रकार की त्रुटि के लिए छात्रों को ग्रेस मार्क देकर छात्र हित में यह निर्णय करना चाहिए।

Leave a Reply