27/07/2024 12:34 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

अर्की 27 अगस्त (ब्यूरो):-

अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला के दूसरे दिन रामलीला का मंचन राजा दशरथ के पास ऋषि विश्वामित्र का आना व राम-लक्ष्मण को राक्षसों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए अपने साथ वन लेकर जाना से लेकर  अहिल्या उद्धार तक मंचित की गई । जानकारी देते हुए रामलीला क्लब अर्की के प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता ने बताया कि  रामलीला के दूसरे दिन राजा दशरथ के पास ऋषि विश्वामित्र का आना व राम-लक्ष्मण को राक्षसों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए अपने साथ वन लेकर जाना, ताडका वध, अहिल्या उद्धार सहित कुछ अन्य रोमांचक दृश्यों का मंचन किया गया।  जिसे आई जनता ने खूब सराहा । उन्होंने बताया कि स्थानीय जनता का रामलीला के प्रति गहरा लगाव है । उन्होंने स्थानीय जनता से इस आयोजन में बढ-चढकर भाग लेने का आवाहन किया है । इस अवसर पर रामलीला क्लब अर्की केे सभी सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply