Month: December 2024

  • क्यारड़ में ढाबे से अफीम बरामद,मामला दर्ज

    दाड़लाघाट

    पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत भराड़ीघाट के क्यारड में पुलिस ने एक ढाबे से 47.38 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्यारड़ में पंडित ढाबा के संचालक से जो कि गांव रेहडा (घुमारवीं) जिला बिलासपुर मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। जिस पर पुलिस अधिकारी एसआईयू सोलन ने मुखबर खास सूचना पर ढाबा की तलाशी ली, जिसमें 47.38 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस दौरान ढाबा की तलाशी ली गई,जिसमें अफीम और डिजिटल वेईंग मशीन बरामद हुई। बरामद अफीम को डीडी किट से चैक किया गया, जो अफीम पाई गई। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्वरूप चंद के खिलाफ धारा 18
    एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

  • एक मार्च से मनोकामना पूर्ण होने पर लोगो के घर जाएंगे कोटला पुजारिया गांव से श्री शिवगण देवता

    दाड़लाघाट

    पंचायत दाड़लाघाट के कोटला पुजारिया गांव से श्री शिवगण देवता हर वर्ष की तरह लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होने पर उनके घर पर रथ यात्रा (जात्रा) 1 मार्च से शुरू होगी और जून तक चलेगी। शिवगण देवता के सचिव जय चंद चंदेल ने बताया कि श्री शिवगण देवता का प्रवास कार्यक्रम 01 मार्च 2025 से शुरू होगा। इन दिनों देवता का रथ लोगों के घर-घर जाएगा। इसी तरह यह जात्रा कार्यक्रम जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि जो भी अन्य श्रद्धालु देव जात्रा करवाना चाहते हैं वे देव प्रबंधक समिति से संपर्क कर सकते हैं। ताकि समय रहते उनके घर भी देव जात्रा का कार्यक्रम बनाया जा सके।

  • कैसा रहेगा आज आप का दिन पढ़ें सम्पूर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    26-12-2024

    ♈ मेष :

    मेष राशि वालों के आज जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे और हर कार्य में सहयोग भी मिलेगा। घर के निर्माण या साज-सज्जा पर भी ध्यान देंगे और उस पर कुछ धन भी खर्च करेंगे। माता से हर मामले में सहयोग मिलता नजर आ रहा है, लेकिन अगर वह आज आपसे कोई काम करने के लिए कहती हैं, तो उसे जरूर करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। परिवार के छोटे बच्चों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं। शाम के समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे।

    शुभ दिशा : पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 6

    शुभ रंग : गोरा

    वृष
    26-12-2024

    ♉ वृषभ :

    वृषभ राशि वाले आज प्रफेशनल लाइफ में पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़ते जाएंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी वे सफलता प्राप्त कर पाएंगे। घर किसी करीबी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के लोग खुश नजर आएंगे। नौकरी पेशा जातक आज कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों से प्रशंसा भी मिलेगी। भाई-बहनों का साथ मिलेगा और कई अधूरे कार्यों को पूरा करने पर जोर रहेगा। शाम के समय पड़ोसियों से आपकी कोई बहस हो जाए तो आज चुप रहना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

    शुभ दिशा : दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 7

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    मिथुन
    26-12-2024

    ♊ मिथुन :

    मिथुन राशि वाले आज काम की अधिकता की वजह से थकान और तनाव महसूस कर सकते हैं। भाइयों से हर परिस्थिति में सहयोग मिलता नजर आ रहा है, जिससे आपको ताकत मिलेगी। जीवनसाथी से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। आज आपको पैतृक संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं। साझेदारी में बिजनस करने वालों को आज धन लाभ की संभावना बन रही है। दोस्तों के साथ न्यू ईयर के लिए प्लान बनाएंगे। शाम का समय घर के बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपका दिमाग रिलैक्स रहेगा।

    शुभ दिशा : पूर्व

    भाग्यशाली अंक : 1

    भाग्यशाली रंग : नीला रंग

    कर्क
    26-12-2024

    ♋ कर्क :

    कर्क राशि वालों के परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा, दान पुण्य के कार्यों को करेंगे। परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार मिलने से परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आज आप न्यू ईयर की पार्टी की शॉपिंग पर कुछ पैसे खर्च करेंगे। आंखों से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है, जिससे आप थोड़े चिंतित रहेंगे। आय के विभिन्न स्रोत मिलेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात पर अनबन हो सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव रहेगा। शाम के समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती करत नजर आएंगे।

    शुभ दिशा : पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 3

    शुभ रंग : पीला रंग

    सिंह
    26-12-2024

    ♌ सिंह :

    सिंह राशि वालों को आज काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों को आज यदि कोई काम सौंपा जाए तो उसे पूरे ध्यान से करना होगा, अन्यथा वरिष्ठों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनकी प्रगति भी रुक सकती है। जीवनसाथी के सहयोग से आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। पारिवारिक बिजनस करने वालों के लिए आज धन लाभ के योग बन रहे हैं। शाम के समय किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे।

    शुभ दिशा : पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 5

    शुभ रंग : हरा रंग

    कन्या
    26-12-2024

    ♍ कन्या :

    कन्या राशि वालों को आज पैसा निवेश करने से पहले किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह लेनी होगी। अगर आप किसी दोस्त की सलाह पर पैसा निवेश करेंगे तो आपका पैसा डूब सकता है। वाणी की मधुरता आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए मित्र बना सकती है, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी वृद्धि होगी। विवाह योग वालों के लिए अच्छे प्रस्ताव आएंगे, जिन पर परिवार के सदस्यों की मुहर भी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी डील को फाइनल करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे आप थोड़ा थका हुआ महसूस करेंगे। शाम का समय परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे।

    शुभ दिशा : दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 7

    भाग्यशाली रंग : गोरा रंग

    तुला
    26-12-2024

    ♎ तुला

    तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मान मिलता नजर आ रहा है। अगर आप आज कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए दिन अच्छा रहेगा। सट्टेबाजी में निवेश करने वाले लोगों को आज अपना पैसा दोगुना होकर वापस मिलेगा। बच्चे ऊर्जा से भरे रहेंगे और पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देंगे। व्यापार में अगर कोई निर्णय लेना है तो बहुत सोच-विचार कर लें तभी सफल हो पाएंगे। ससुराल पक्ष के किसी भी सदस्य से बहस करने से बचना होगा। शाम के समय किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं।

    शुभ दिशा : उत्तर

    भाग्यशाली अंक: 2

    शुभ रंग : युवा लाल रंग

    वृश्चिक
    26-12-2024

    ♏ वृश्चिक :

    वृश्चिक राशि वाले आज परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे और उन आयोजनों का लाभ अवश्य उठाएंगे। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई से कुछ संतोषजनक परिणाम मिलेंगे। बिजनस के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाना पड़े तो जरूर जाएं, क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। नवविवाहित जातकों के घर पर नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है। लव लाइफ वाले पार्टनर से बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा कोई बनती बात बिगड़ सकती है। शाम के समय जीवनसाथी को कहीं बाहर डिनर पर ले जा सकते हैं।

    शुभ दिशा : दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 3

    शुभ रंग : चंदन रंग

    धनु
    26-12-2024

    ♐ धनु :

    धनु राशि वालों की सेहत आज अच्छी रहेगी और प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होंगे। परिवार के सदस्यों के लिए न्यू ईयर के लिए किसी पार्टी का आयोजन करने के बारे में सोच सकते हैं। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई विवाद चल रहा है तो जीवनसाथी की मदद से सुलझ जाएगा। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा आज दूर हो जाएगी, जिससे उनके लिए कोई अच्छा अवसर आ सकता है। अगर आप पर कोई पुराना कर्ज है तो आज आप उसे चुकाने में सफल रहेंगे। मन की कोई समस्या किसी से साझा करते समय आपको इस बात का ध्यान रखें कि कोई आपकी बात का फायदा न उठा ले।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    मकर
    26-12-2024

    ♑ मकर :

    मकर राशि वालों को आज ससुराल पक्ष से धन मिलने के योग बन रहे हैं। रोजगार की दिशा में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है क्योंकि उन्हें आज कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। प्राइवेट नौकरी से जुड़े लोगों को आज अपने काम पर ध्यान देना होगा अन्यथा अधिकारी प्रमोशन में बाधा डाल सकते हैं। अगर आपका कोई कोर्ट-कचहरी से जुड़ा मामला चल रहा है तो आज उस मामले में आपको जीत मिल सकती है। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदने-बेचने की सोच रहे हैं तो उसके सभी पहलुओं की स्वतंत्र रूप से जांच कर लें, अन्यथा वह संपत्ति भविष्य में आपके लिए हानिकारक साबित होगी।

    शुभ दिशा : दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली अंक : 1

    शुभ रंग : हरा रंग

    कुंभ
    26-12-2024

    ♒ कुंभ :

    कुंभ राशि वाले आज परिवार के किसी सदस्य के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। अगर आप किसी बैंक संस्थान से कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो वह आज आपको आसानी से मिल जाएगा। छात्रों ने किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने का मन बनाया है तो वे आज उस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी पेशा जातक आज ऑफिस की राजनीति से दूर रहें और अपने काम पर फोकस रखें। शत्रु आज आपका किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने में असफल होंगे। शाम का समय माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

    शुभ दिशा : उत्तर

    भाग्यशाली अंक: 3

    शुभ रंग : पीला रंग

    मीन
    26-12-2024

    ♓ मीन :

    मीन राशि वाले आज परिवार के छोटे बच्चों की महत्वाकांक्षाएं पूरी करते नजर आएंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आएगा, अपने लक्ष्य को लेकर गंभीर रहेंगे। बिजनस के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं, जिस पर आपको बिजनस पार्टनर से चर्चा करनी होगी। परिवार के किसी सदस्य की तबीयत अचानक खराब होने से तनाव हो सकता है और भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। नौकरी पेशा जातक साथियों के साथ न्यू ईयर को लेकर प्लानिंग करेंगे और अधिकारियों को भी बताएंगे। शाम के समय परिजनों के लिए कुछ गिफ्ट खरीद सकते हैं।

    शुभ दिशा : पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 9

    भाग्यशाली रंग: नारंगी

  • दून विधानसभा पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

    पवन कुमार
    दून विधानसभा मे आज उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का एक दिवसीय दौरा है जिसमे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सबसे पहले दून विधानसभा के पहाड़ी इलाके की ग्राम पंचायत बुघार कनेता मे पहुचे और इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुघार घाट में 04 करोड़ 31 लाख की लागत से तैयार हुई पेयजल योजना को जनता को समर्पित किया।
    इसके बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और राम कुमार बद्दी को निकल गये है वहाँ पर अनेको स्कीमों का उद्घाटन करना है

  • वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में हुआ विदाई पार्टी (सायोनारा मीट अगेन ) का आयोजन l

    पवन कुमार
    चंडी: वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी के सभागार में डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ को उनके दो वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स के सफलतापूर्वक संपन्न होने के सुअवसर पर कॉलेज के कनिष्ठ डीएलएड एवं बीएड के प्रशिक्षुओ और संपूर्ण वीएसएलएम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शानदार विदाई पार्टी सायोनारा मीट अगेन शीर्षक के अंतर्गत आयोजन किया गया l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक प्रबंधन एवं आयोजन कॉलेज प्रबंधन समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा के उचित मार्गदर्शन में हुआ l इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्जवलन एवं बीएड के प्रशिक्षुओ की सामूहिक सरस्वती वंदना एवं वेदोंच्चारण के साथ हुआ l इसके बाद इस रंगारंग सांस्कृतिक में प्रशिक्षुओ ने अपने सांस्कृतिक
    कार्यक्रमों की कॉलेज सभागार में बारी_बारी से मनमोहक प्रस्तुतियां दी l जिसमें भांगड़ा , हिमाचली नाटी ,हरियाणवी नृत्य, एकल एवं सामूहिक नृत्य ,शिक्षाप्रद लघु नाटिका का बखूबी प्रस्तुतीकरण बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओ सभागार में मंच पर किया l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डीएलएड के प्रशिक्षुओ द्वारा रैंप पर प्रस्तुत मॉडलिंग रही ,जिसने सभागार में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा डीएलएड के मनजीत को मिस्टर एवं ज्योति को मिस फेयरवेल के खिताब एवं स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया l इस प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अमनदीप एवं करण शर्मा ने हासिल किया l मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है l साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षुओ को भविष्य में अच्छे अध्यापक बनने और समाज में अपनी अग्रणी एवं सकारात्मक भूमिका को निभाने का आह्वान किया l साथी उन्होंने सभी प्रशिक्षुओ के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राज मणि शर्मा ने भी अपने विचार रखें l कार्यक्रम के अंत में डीएलएड द्वितीय वर्ष की कि प्रशिक्षु किरण ने इस शानदार पार्टी के आयोजन के लिए अपने अपनी संपूर्ण कक्षा की तरफ से आभार व्यक्त किया l इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्य डीएलएड द्वितीय वर्ष की ज्योति , सुहानी, चेतना एवं अनामिका ने बखूबी से किया l इस अवसर पर सभी को प्रीति भोज का आयोजन कॉलेज प्रांगण में किया गया l इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के सदस्यों में संजीव चौहान , महेश शर्मा ,हुक्मीदत , हीरा दत शर्मा सपना चौहान, कुसुम लता शर्मा, शीतल शर्मा, अनुराधा ठाकुर, निशा चौहान ,रवीना कुमारी , हितेश शर्मा, दीपिका गौतम तनुज शर्मा , रितिका शर्मा , मनीषा गुप्ता , सरोज कुमारी, वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी के समस्त स्टाफ के सदस्यों के साथ-साथ बीएड और डीएलएड के कनिष्ठ और वरिष्ठ प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l

  • सर्व शिक्षा कार्यालय सभागार अर्की में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यांजलि कार्यक्रम एवं समुदाय जागरूकता शिविर खण्ड स्तरीय का आयोजन

    अर्की

    सर्व शिक्षा कार्यालय सभागार अर्की में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यांजलि कार्यक्रम एवं समुदाय जागरूकता शिविर खण्ड स्तरीय का आयोजन किया गया। जिसमें 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने सभी के स्वागत तथा चर्चित किए जाने वाले विषय बिंदुओं की जानकारी देकर किया। समग्र शिक्षा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में अवगत करवाया। स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री टेक चंद शर्मा एसएमसी प्रधान चंडी ने समुदाय की स्कूलों में प्रखर भागीदारी पर प्रकाश डाला व अपने अनुभवों को सांझा किया। कार्यक्रम के स्रोत व्यक्ति भगत राम ठाकुर ने खेल खेल में शिक्षा,निपुणलक्ष्य प्राप्ति के लिए योजना,विद्यांजलि कार्यक्रम के तहत उन सभी लोगों को रजिस्टर्ड करना जो स्कूलों में किसी न किसी रूप में अपना योगदान दे रहे है कि जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी शिक्षा संस्थान समुदाय के सहयोग से ही उन्नति कर सकती हैं। तथा बच्चों में संस्कार व नैतिक मूल्यों का समावेश परिवार से ही संभव है इसलिए पहली शिक्षक मां होती है। प्रतिभागियों ने भी अपने विचार रखे तथा नशे की बढ़ती प्रवृति पर चर्चा की इस कार्यक्रम में स्थानीय केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग ने पीएम श्री योजना से सभी को अवगत करवाया कार्यक्रम के आयोजन में अमर भारद्वाज, रिचू व योगिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  • रौड़ी के खाता में मधुमेह और रक्तचाप जांच शिविर में 55 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की की गई जांच

    दाड़लाघाट

    पंचायत रोडी के गांव खाता में अंबुजा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मधुमेह और रक्तचाप जांच शिविर में 55 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर का उद्देश्य समुदाय को गैर संचारित रोगों के बारे में जागरूक करना और उनके जीवन शैली में सुधार करना था। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता शर्मा,निशा ठाकुर और नीलम ठाकुर ने समुदाय को जागरूक किया और रक्तचाप व मधुमेह जांच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप आज के वर्तमान परिवेश में लोगों के जीवन में एक त्रासदी ला रहा है,जिसे हम सब मिलकर होने जीवन शैली में सुधार करके नियंत्रण में ला सकते हैं। अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट सदैव ऐसे ही जांच और परामर्श शिविर नियमित रूप से करता रहेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य परियोजना के तहत 45 गावों में गैर संचारित रोग नियंत्रण का कार्यक्रम संचालित हो रहा है,जिसका उद्देश्य है समुदाय स्तर पर व्यक्तियों के जीवन शैली में सुधार करके नियंत्रण में लाना और स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली को विकसित करना। शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने समुदाय को जागरूक किया और रक्तचाप व मधुमेह जांच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप के लक्षणों को पहचानने और उनके नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के बारे में जानकारी दी।

  • कैसा रहेगा आज आप का दिन पढ़ें सम्पूर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    25-12-2024

    ♈ मेष :

    मेष राशि वाले आज के दिन सुबह से ही ऊर्जावान महसूस करेंगे और क्रिसमस डे का आनंद लेंगे। अगर आप अपना पैसा घर या रियल एस्टेट खरीदने में निवेश करते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। अगर किसी विरोधी से कोई तनाव चल रहा था तो वह भी आज खत्म हो जाएगा। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। व्यापार में किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए अपने भाई से सलाह अवश्य करनी चाहिए, अन्यथा आपकी समस्या लंबी खिंच सकती है। शाम को ससुराल वालों से मिलने जा सकते हैं।

    शुभ दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली अंक: 9

    शुभ रंग: हल्का लाल रंग

    वृष
    25-12-2024

    ♉ वृषभ :

    वृषभ राशि वाले आज के दिन जो भी कार्य करेंगे, उसको पूरे आत्मविश्वास के साथ करेंगे और उसमें आपको खूब पैसा भी मिलेगा। अगर आप शादी के योग्य हैं तो आपके रिश्तेदार की ओर से कोई शादी का प्रस्ताव आए तो उसे स्वीकार करने से पहले उसकी जांच-पड़ताल जरूर कर लें। जीवनसाथी की सलाह आपके काम आएगी, जिससे आपका रिश्ता और भी अधिक मजबूत होता जाएगा। बच्चों की ओर से कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आज किसी से पैसा उधार लेने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी उधार न लें, क्योंकि इसे चुकाना आपके लिए मुश्किल होगा।

    शुभ दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 2

    भाग्यशाली रंग : चंदन

    मिथुन
    25-12-2024

    ♊ मिथुन :

    मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन क्रिसमस डे की वजह से उत्साहवर्धक रहेगा। आपके अटके हुए सरकारी कार्य आज पूरे होंगे, जिससे आपको राहत भी मिलेगी। किसी ओर की वजह से कोई गलत निर्णय न लें या कोई गलत काम न कर बैठें, अन्यथा भविष्य में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपकी प्रगति को देखकर शत्रु भी आपसे ईर्ष्या करेंगे, लेकिन आपको उन पर ध्यान न देकर आगे बढ़ना होगा क्योंकि वे आपस में ही लड़ते-झगड़ते रह जाएंगे। अगर आपके ऊपर कोई पुराना कर्ज है तो आज उसे चुकाने में सफल रहेंगे। शाम का समय परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे।

    शुभ दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 1

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

    कर्क
    25-12-2024

    ♋ कर्क :

    आज आप अपने पैसे को बच्चे के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट आदि में निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। वह पैसा भविष्य में उनकी पढ़ाई में काम आएगा। यदि पिता को आंखों से संबंधित कोई समस्या है, निश्चित रूप से डॉक्टरी सलाह लेनी होगी। विद्यार्थी आज खुश रहेंगे क्योंकि उन्हें परीक्षा में मनचाहा परिणाम मिलेगा। शाम के समय किसी दोस्त के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं

    शुभ दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 2

    शुभ रंग: हरा

    सिंह
    25-12-2024

    ♌ सिंह :

    जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें आज अच्छे अवसर मिल सकते हैं। छात्र आज किसी नई प्रतियोगिता की तैयारी में व्यस्त नजर आएंगे। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें और अपने सरकारी डॉक्यूमेंट्स संभालकर रखें। परिवार के किसी सदस्य से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। जो लोग राजनीति की दिशा में प्रयास कर रहे हैं उन्हें आज कुछ बेहतर मौके मिलेंगे, जिससे उनका भविष्य चमक जाएगा। शाम को देव दर्शन का लाभ लेंगे।

    शुभ दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 3

    शुभ रंग: पीला

    कन्या
    25-12-2024

    ♍ कन्या :

    आज आप वाहन खरीदने के लिए उत्साहित रहेंगे, लेकिन उसके लिए कुछ समय इंतजार करना भी आपके लिए बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना होगा, अन्यथा कामकाज में परेशानी हो सकती है, जिससे आपका काम भी प्रभावित हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य से अपने मन की बात कहेंगे तो वह आपकी बात सुनेगा और समझेगा। लव लाइफ वालों में आज नई ऊर्जा का संचार होगा और रिश्ता मजबूत होगा। शाम के समय किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है।

    शुभ दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 7

    भाग्यशाली रंग: ग्रे

    तुला
    25-12-2024

    ♎ तुला

    लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। जिस कार्य को पूरा करवाने के लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे, आज वह पूरा हो जाएगा। अचानक किसी रिश्तेदार की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ भविष्य के लिए कुछ योजना बनाने में बिताएंगे, जिसमें भाइयों से सलाह जरूर लेनी पड़ेगी। शाम का समय किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे।

    शुभ दिशा: उत्तर पूर्व

    भाग्यशाली अंक : 1

    शुभ रंग: लाल

    वृश्चिक
    25-12-2024

    ♏ वृश्चिक :

    आज आप दैनिक जरूरतों और सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए भी कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं। लव लाइफ वालों ने अगर अभी तक अपने पार्टनर को परिवार वालों से नहीं मिलवाया है तो वे आज मिलवा सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है। अगर किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने सामान का पूरा ध्यान रखें। शाम के समय दोस्तों के साथ मौज मस्ती के मूड में रहेंगे।

    शुभ दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 3

    भाग्यशाली रंग: नारंगी

    धनु
    25-12-2024

    ♐ धनु :

    धनु राशि वालों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। बच्चों की शिक्षा से संबंधित कोई परिणाम मिलने से प्रसन्न होंगे। व्यापारी वर्ग को आज पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे वे चिंतित रहेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी पुराने मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं तो अभी रुक जाएं, अन्यथा उनसे बहस हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए अपने शिक्षकों से कुछ सलाह ले सकते हैं, तभी किसी परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। शाम के समय परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं।

    शुभ दिशा: दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 6

    शुभ रंग: गहरा हरा

    मकर
    25-12-2024

    ♑ मकर :

    आज नौकरी में पूरी ईमानदारी और बुद्धिमत्ता से काम करेंगे और अधिकारियों की आंखों के तारे बनेंगे, जिसके कारण आपको वेतन वृद्धि जैसी कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। माता की सेहत का ध्यान रखें, अगर उन्हें कोई परेशानी है तो डॉक्टरी सलाह अवश्य लें। जो लोग सट्टेबाजी या जुए में पैसा लगाते हैं उन्हें आज पैसा लगाने से पहले सोच-विचार करना होगा, अन्यथा पैसा गंवाना पड़ सकता है। शाम के समय किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है।

    शुभ दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 9

    शुभ रंग: लाल

    कुंभ
    25-12-2024

    ♒ कुंभ :

    कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। आज आपको कुछ गुप्त स्रोतों से धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य से किया हुआ वादा आज पूरा करते नजर आएंगे। यदि कोई नया घर, वाहन आदि खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से कोई सकारात्मक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा, तभी वे सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

    शुभ दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 3

    भाग्यशाली रंग: नारंगी

    मीन
    25-12-2024

    ♓ मीन :

    मीन राशि वाले आज के दिन हिम्मत से जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। अगर आप आज कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अपने उद्देश्य को हासिल करने में सफल होंगे, जिसे देखकर आपको खुशी महसूस होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और कहीं बाहर जाने की योजना बनाएंगे। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा था तो वह भी आज समाप्त हो जाएगा। शाम के समय संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

    शुभ दिशा : दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 7

    शुभ रंग : हल्का नीला

  • सोलन में शाम-ए-ग़ज़ल” का आयोजन

    फ़ील्फोट फोरम सोलन द्वारा होटल पैरागोन पैलेस में “शाम-ए-ग़ज़ल” का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया। फ़ील्फोट फ़ोरम की टीम द्वारा मुख्यातिथि को शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया ।इस दौरान वशिष्ठ अतिथि रहे सिविल सप्लाईज के निदेशक जतनी साहनी, समाजसेवी कृपाल सिंह पसरीचा, समाजसेवी कुलराकेश पंत, नगर निगम सोलन की मेयर उषा शर्मा, डिप्टी मेयर मीरा आनंद,समाजसेवी सुरेंद्र सेठी,समाजसेवी राजन जैन,समाजसेवी
    अशोक सूद,समाजसेवी दिनेश कश्यप,समाजसेवी
    मुकेश गुप्ता,मोनिका बंसल,रोहताश , जया कपूर, शीतल गुप्ता,अंचल वर्मा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    शाम ए ग़ज़ल कार्यक्रम में रवि कांत सूद, विपुल गोयल , नरेंद्र दत्त शर्मा, आर्मान, परविंदर सिंह नमधारी, राजिंदर सिंह, सोहन सिंह, पारस वर्मा,हरिश शर्मा, मोंटी राजा, पंकज चौहान और कैलाश शर्मा सहित अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी गायकी और ग़ज़ल प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया व खूब वाहवाही लूटी ।
    इस दौरान मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में सभी कलाकारों और आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का माध्यम बनते हैं। यह मंच संगीत और साहित्य प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आयोजकों और सभी कलाकारों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ।
    फ़ील्फोट सोलन के अध्यक्ष विजय पुरी ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल समाज में सकारात्मकता लाते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम भी करते हैं। उन्होंने कहा कि फ़ील्फोट सोलन का उद्देश्य हमेशा से कलाकारों को एक मंच प्रदान करना रहा है। हमारी कोशिश है कि स्थानीय और उभरते हुए कलाकार अपनी कला को निखार सकें और लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकें। ऐसे आयोजन समाज में संस्कृति और कला के प्रति प्रेम को बढ़ावा देते हैं।”
    वहीं, चेयरमैन विपुल गोयल ने कहा कि “शाम-ए-ग़ज़ल” जैसे कार्यक्रमों से समाज में साहित्य और संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ती है।कार्यक्रम का मंच संचालन उत्तम कुमार और मोहिनी सूद ने किया।कार्यक्रम के दौरान सभी मेंबर्स और गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान रशिमधर सूद,मनोज गुप्ता,भेदराम वर्मा,गुलाब सिंह नामधारी,धर्मपाल शर्मा ,विक्रम मट्टू,नीलम राणा,रक्षा प्रभा शर्मा, रोहिनी, रुचि,राजिंद्र शर्मा व रवि कंवरपाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

  • पुलिस पेंशनर की मीटिंग 26 दिसंबर को जिला पुलिस हैडक्वाटर सोलन में होगी।

    कुनिहार

    जिला सोलन के पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर ने कहा है कि जैसा कि पुलिस हेडक्वार्टर शिमला द्वारा एस, ओ, पी ,जारी की गई थी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक महोदय सोलन ने सूचना दी है कि 26 दिसंबर 11:00 बजे दिन पुलिस लाइन सोलन में पुलिस पेंशनर के साथ मीटिंग रखी गई है। आप सभी से आग्रह है कि आप सभी लोग इस मीटिंग में भाग लेने के लिए भारी संख्या में पधारे और अपनी-अपनी समस्याएं वह मांगों के बारे विचार विमर्श करें।