Month: December 2024

  • पंजाब में हादसा प्राइवेट कंपनी की बस नाले में गिरी, आठ की मौत, 35 लोग घायल, मची चीख-पुकार

    पट्टा  (पवन कुमार)

    बठिंडा में एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हुई है। बस में कई लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है।बठिंडा में बस हादसे का शिकार पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनयंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं, करीब 35 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई। घायलों को तलवंडी साबो के अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बठिंडा में चल रहा है। आज शुक्रवार दोपहर सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर 52 सीटर निजी बस सरदूलगढ़ से बठिंडा के लिए रवाना हुई थी। बस तलवंडी साबो से सवारी लेकर जैसे ही गांव जीवन सिंह वाला से कुछ दूरी पर भांगीबांदर के पास से गुजरने वाले गंदे नाले के पास पहुंची तो यहां सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़क पर भरी गाद की वजह से फिसलन होने से ना

  • सनवारा टोल प्लाजा के आनलाईन टेंडर मे आशीष अग्रवाल कम्पनी के नाम खुला टेंडर खुला,जबकि दुसरे नंबर पर रही आशीमा रोड कैरियर

    परवाणु (पवन कुमार)
    परवाणु से शिमला फोरलेन पर सनवारा टोलप्लाजा पर अब नई कम्पनी आशीष अग्रवाल के नाम से एक वर्ष तक टोल कलेक्शन करेगी I एनएचएआई की और से 27 दिसम्बर को बीड ओपन की गई I जिसमे आशीष अग्रवाल कम्पनी ने 40.62 करोड का आन लाईन टेडर भर कर टेंडर मे अपने नाम किया I इस बार सनवारा टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन के लिए नौ कंम्पनीयो ने आनलाईन टेडर मे भाग लिया था I जबकि बीड ओपन होने के बाद आशीष अग्पवाल कंम्पनी ने सबसे ज्यादा बीड दी थी I हालाकि दुसरे नंबर पर सनवारा टोलप्लाजा पर वर्तमान मे काम कर रही आशीमा रोड कैरियर रही I इस कम्पनी ने 40.58 करोड की बीड भरी थी दोनो के बीच मात्र चार लाख का अंतर रहा है I एनएचएआई की और से सभी ओपचारिकता पुरी करने के बाद आशीष अग्रवाल कम्पनी अपना कार्यभार सम्भाल लेगी I इससे पहले सनवारा टोलप्लाजा पर कई कम्पनीयां काम कर चुकी है I एनएचएआई हर वर्ष दिसम्बर मे टेंडर प्रक्रिया करती है I वर्तमान मे आशीमा रोड कैरियर के मैनेजर आशीष ने बताया की पिछले वर्ष हमने टोल कलेक्शन का टेंडर 40.15 करोड मे लिया था I लेकिन इस बार टोल कलैक्शन की बीड 40.62 करोड मे गई है I

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन पढ़ें अपना सम्पुर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    28-12-2024

    ♈ मेष :

    इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे।आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। अपने काम पर ध्यान देकर आप अच्छे दिन की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन फिर भी मन में असंतुष्टि रहेगी। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिन मान सुख से भरा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ निराशा हो सकती है।

    शुभ दिशा : पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 8

    शुभ रंग : नीला

    वृष
    28-12-2024

    ♉ वृषभ :

    भाग्य की प्रबलता के चलते कामों में सफलता मिलेगी फिर भी मन अशांत रहेगा। किसी बात को लेकर बेचैन रहेंगे। हल्के खर्चे भी रहेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव और शक बढ़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बर्ताव से बड़ा दुखी हो सकते हैं।

    शुभ दिशा : दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 7

    शुभ रंग : नीला

    मिथुन
    28-12-2024

    ♊ मिथुन :

    आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं। सर्दी खांसी या छाती में जकड़न परेशान कर सकती है। मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त रहेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिन मान अच्छा रहेगा। आपसी समझदारी से दिन को अच्छा बनाएंगे प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए बढ़िया है। ढेरों बातचीत करेंगे जिससे मन हर्षित होगा।

    शुभ दिशा : पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 6

    शुभ रंग : हल्का नीला

    कर्क
    28-12-2024

    ♋ कर्क :

    आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें और उनसे किसी बात को लेकर झगड़ा ना करें। वे मानसिक रूप से भी थोड़ा कमजोर महसूस करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के दिनमान कमजोर रहेगा। काम के सिलसिले में आपका दिन मजबूत है और सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी।

    शुभ दिशा : दक्षिण

    भाग्यशाली अंक: 7

    भाग्यशाली रंग : युवा पीला

    सिंह
    28-12-2024

    ♌ सिंह :

    आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ेंगी। मानसिक दबाव महसूस करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान आज थोड़ा भावुक रहेगा। किसी बात को लेकर उदास हो सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत खूबसूरत रहेगा और अपने प्रिय का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कन्या
    28-12-2024

    ♍ कन्या :

    आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। स्वयं ईगो में आकर किसी को दुखी ना करें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बिगड़ते हुए स्वास्थ्य या उनके मानसिक तनाव से परेशान होंगे। उनका साथ दें। काम के सिलसिले में दिनमान ठीक-ठाक रहेगा। बस मेहनत पर ध्यान दें। इनकम अच्छी होगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    तुला
    28-12-2024

    ♎ तुला

    आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। पारिवारिक तनाव आपको परेशान कर सकता है। आपकी मां जी की सेहत बिगड़ सकती है उनका ध्यान रखें। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। सुदूर क्षेत्रों से अच्छे संबंध बनेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी लेकिन खर्चे भी साथ-साथ रहेंगे। काम पर ध्यान देना जरूरी होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में जीवन साथी किसी बात को लेकर काफी आशान्वित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    वृश्चिक
    28-12-2024

    ♏ वृश्चिक :

    क‍िसी शुभ कार्य की योजना बनाने में आपकी भी राय ली जाएगी। अच्छे भोजन से स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। मित्रों व बंधुजनों के कारण तनाव होने से घर में भी क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा, इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    धनु
    28-12-2024

    ♐ धनु :

    कार्यक्षेत्र में आपकी धाक जमेगी। आज एक के बाद एक मामले सुलझते चले जाएंगे। धर्म-कर्म के प्रति श्रद्धा जागृत होगी और किसी महान हस्ती के दर्शन लाभ का भी अवसर म‍िलेगा। उदर और आंख के कष्ट के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा जिससे कार्यक्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। समय के अनुसार चलने से आप उन्नति करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    मकर
    28-12-2024

    ♑ मकर :

    आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। खुद पर भरोसा बनाए रखना जरूरी होगा नहीं तो आप अवसाद में आ सकते हैं। अकेलेपन से बचें। परिवार वालों के साथ वक्त बिताएं। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिन अच्छा है। काम के सिलसिले में भी दिन में मजबूती मिलेगी। भाग्य प्रबल रहेगा। बिगड़े हुए काम बन जाएंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में रोमांस रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज अपने प्रिय के साथ काफी खुशी महसूस करेंगे।

    शुभ दिशा : दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली अंक: 8

    शुभ रंग : चंदन

    कुंभ
    28-12-2024

    ♒ कुंभ :

    आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत में गिरावट आ सकती है। आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। मानसिक रूप से तनाव आप पर हावी रहेगा और सेहत को लेकर खर्चे भी हो सकते हैं। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिनमान सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया है। प्यार को महसूस करेंगे और अपने प्रिय से विवाह की बात कर सकते हैं। काम के सिलसिले में मेहनत करने का दिन है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

    मीन
    28-12-2024

    ♓ मीन :

    पक्ष और विपक्ष के लोगों का सहयोग मिल सकता है। किसी महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत होगी। अकारण पड़ने वाले व्यवधान से लाभ मार्ग प्रभावित होगा। परिश्रम की आवश्यकता है, इससे सक्रिय हुए विरोधी परास्त होंगे। व्यय भार बढ़ेगा। निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: गुलाब रंग

  • पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन सोलन जिला की त्रैमासिक बैठक पुलिस हैडक्वाटर डीएसपी के साथ पुलिस लाइन सोलन में की गई आयोजित ।

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा

    पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन की त्रैमासिक बैठक पुलिस हैडक्वाटर डीएसपी सोलन के समक्ष पुलिस लाइन सोलन की में गई,जिसमें सर्वप्रथम कल एक पुलिस पेंशनर जो सब इंस्पेक्टर रैंक से रिटायर शिवराम चौधरी निवासी नालागढ़ की हृदय गति से अचानक निधन हो गया उनके प्रति ईश्वर से प्रार्थना की गई व उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और पुलिस अधीक्षक बद्दी का धन्यवाद किया गया कि उन्होंने पूरी तरह से अंतिम सम्मान प्रदान करवाया जिसके लिए संगठन उनका आभार प्रकट करता है। बैठक में संगठन की तरफ से अपनी पुरानी मांगों पर विचार विमर्श किया और आग्रह किया गया कि इन मांगों को पुलिस हैडक्वाटर को भेज कर मंजूर करवाया जाए जो भी मांग पुलिस विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है उसे सरकार को भेजा जाए ताकि वहां से इन मांगों को स्वीकार किया जा सके। बैठक में धनीराम तनवर वरिष्ठ मुख्य सलाहकार प्रदेश कार्यकारिणी व जिला सोलन के पुलिस पेंशनर संगठन ने मांग उठाई की जो भी अंतिम सम्मान पुलिस पेंशनर के निधन होने पर पुलिस विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है उसके लिए धन्यवाद मगर प्रदेश पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया गया कि जब भी किसी पुलिस पेंशनर के निधन होने की सूचना उसके स्थानीय थाना में प्राप्त हो तो वहां से कृपया एक हेड कांस्टेबल व चार जवान अन्तिम सम्मान में भेजी जाए ताकि पूरी तरह से गार्ड ऑफ ऑनर उसे प्रदान किया जा सके और हर पेंशनर चाहे वह किसी भी रैंक से रिटायर हुआ हो एक समान से उसका अंतिम सम्मान करने के आदेश दिए जाऐ।रैंक वाइज अंतिम सम्मान ना प्रदान किया जाए क्योंकि रिटायर होने के बाद कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी नहीं रह जाता वह केवल पुलिस पेंशनर ही कहलाया जाता है। संगठन को वर्तमान पुलिस महानिदेशक से पूरी आशा है कि वह इस पुण्य कार्य के लिए इस प्रकार का आदेश जरूर प्रदान करेंगे क्योंकि इन्होंने पुलिस पेंशनर के लिए अच्छे-अच्छे निर्णय लिए हैं । दूसरी इस प्रकार की मांगे कई सालों से संगठन द्वारा की जा रही है मगर उस पर पुलिस हैडक्वाटर द्वारा कोई उचित समाधान नहीं किया जा रहा है जैसे की संगठन ने सालों से मांग रखी है कि पुलिस पेंशनर व पुलिस कर्मी के बच्चों को पुलिस भर्ती में कुछ सिटे आरक्षित की जानी चाहिए । दूसरा की जो भी सस्ते सामान की कैंटीन पुलिस लाइनों में खोली गई है उसे महीने में किसी डेट को फिक्स करके हर थाना क्षेत्र में मोबाइल कैंटीन के तौर पर भेजा जाए ताकि दूरदराज के पेंशनरों को सामान लेने के लिए आसानी हो जाए। कई सालों से यह भी मांग की जाती है कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों को जो एक्स्ट्रा पे दी जाती है वह नए स्केल पर नहीं दी जा रही है जो बड़े खेद का विषय है। फौजी पैटर्न के अनुसार किसी भी रैंक का कर्मचारी 1 साल रिटायर होने से पहले अगर उसकी प्रमोशन ड्यू है तो उसे ऑनरेरी रैंक प्रदान किया जाए जैसा की फौज में ऑनरेरी कैप्टन को दिया जाता है। अदर रैंक के कर्मचारी जैसे कांस्टेबल हेड कांस्टेबल को‌ पहले की तरह जिला कैडर में ही रखा जाए ना की उन्हें प्रदेश का कैडर में डाला जाए। सरकार से यह भी आग्रह है कि वह जल्द सभी जिला को पुलिस पेंशनर के मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए जल्द बजट प्रदान करें क्योंकि काफी अरसे से इन बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित पेंशनर अपना पूरा इलाज नहीं करवा सकते । काफी समय से संगठन की मीटिंग आईजी वेलफेयर के साथ नहीं हो रही है जबकि पहले भी मांग की जा चुकी है कि हर 6 महीने में एक मीटिंग इनके साथ रखी जाए ताकि आमने-सामने बैठकर अपनी मांगों के बारे विचार विमर्श किया जा सके। बैठक में एस पी ,रिटायर विरेंद्र कंवर,राम कुमार,मदनलाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष नेकीराम,बेद ठाकुर,धर्म सिंह ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर,रतिराम शर्मा,दीप राम ठाकुर,संत राम चंदेल,पतराम पवर,जगन्नाथ निराला जीत सिंह sahit करीब 60पुलिस पेंशनरो ने भाग लिया।

  • चमन लाल द्वारा आजीवन रामकु देवी छात्रवृत्ति देने की घोषणा

    दाड़लाघाट

    बेरल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणास्पद कदम उठाया गया है। बेरल के सिहारली निवासी चमन लाल ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की पुण्य स्मृति में राजकीय उच्च पाठशाला बेरल के मेधावी छात्रों के लिए रामकू देवी मेधावी छात्रवृत्ति की घोषणा की है। इस छात्रवृत्ति के तहत कक्षा दसवीं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रत्येक 2100 रुपये दिए जाएंगे। यह छात्रवृत्ति चमन लाल द्वारा आजीवन प्रदान की जाएगी,जो उनकी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सत्र 2023-2024 के मेधावी छात्रों के लिए 6300 रुपये की राशि विद्यालय के खाते में जमा कर दी गई है। विद्यालय के मुख्य अध्यापक राकेश कुमार और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोगिंदर शर्मा ने चमन लाल के इस प्रेरणास्पद कार्य के लिए उनका आभार जताया है।

  • नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

    दाड़लाघाट

    नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला सोलन पूर्व सैनिक ट्रांसपोर्ट सोसाइटी दाड़लाघाट रोशन लाल ठाकुर और विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक जोगेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। स्कूल प्रधानाचार्या भीमा वर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें मुख्यतः योग,हरियाणवी डांस,नाटी,छोटे बच्चों द्वारा सैनिकों को समर्पित एकांकी प्रस्तुत की गई। साथ ही मोबाइल के दुष्प्रभाव के बारे में भी अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि रोशन लाल ठाकुर ने अपने अभिभाषण में सभी का धन्यवाद किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य भगत राम वर्मा ने मुख्य अतिथि,अभिभावक अध्यापक संघ,अभिभावकों,स्कूल स्टाफ और बच्चों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।

  • महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने की महाविद्यालय परिसर की सफाई

    दाड़लाघाट

    राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की। इस दौरान चिकित्सा खंड अर्की के नवगांव और धुन्दन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हेमेंद्र सलारिया ने स्वयंसेवियों को पोषण पर अपना वक्तव्य व जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवियों को कहा कि हमें खान-पान में संतुलित भोजन पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है जिसमें हरी सब्जियां वा स्लाद अति आवश्यक है। उन्होंने स्वयंसेवियों को कुरकुरे,चिप्स और फास्ट फूड से बचने की सलाह दी। उन्होंने स्वास्थ्य,स्वच्छता के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने बताया शिविर में एनएसएस के दूसरे और तृतीय वर्ष के 31 स्वयसेवियों भाग ले रहे है।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन पढ़े सम्पुर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    27-12-2024

    ♈ मेष :

    व्यापार करने वाले जातकों को आज शाम तक कोई लाभदायक डील मिल जाएगी। आपकी राशि में आज चंद्रमा के गोचर से आप भावुक हो सकते हैं। आपको आज कार्यक्षेत्र में विशेष लाभ और सम्मान मिलता नजर आ रहा है। भौतिक सुख साधनों की प्राप्ति के योग बने हुए हैं। आज आप अपने परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जिससे सामाजिक क्षेत्र में आपकी परिचय का दायरा बढेगा। आपको बच्चों को आज कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।

    शुभ दिशा : पूर्व

    भाग्यशाली अंक: 3

    शुभ रंग : नारंगी

    वृष
    27-12-2024

    ♉ वृषभ :

    वृषभ राशि के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज आपके दफ्तर का वातावरण आपके पक्ष में रहेगा और आपको सहयोगियों और सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार करने वाले लोग आज नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं जो भविष्य में उनको लाभ प्रदान करेगा। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो आज उसमें सफलता मिलेगी। पति और ससुरजी से आपको आज लाभ और सहयोग मिल सकता है। आज शाम तक आपको उलझनों से मुक्ति मिलेगी, जिससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे। लव लाइफ में आज प्रेमी के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: चंदन रंग

    मिथुन
    27-12-2024

    ♊ मिथुन :

    आज आप अपने व्यवसाय के लंबित कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। आपको आज कुछ घरेलू जिम्मेदारियों की वजह से यात्रा भी करनी पड़ सकती है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज वो काम करने को मिलेगा जो उन्हें पसंद होगा। आप आज अपने लिए कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं। आज आपको सभी कार्यों में परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा, वे आपके साथ हर स्थिति में वह खड़े नजर आएंगे। लव लाइफ में आप आज प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कर्क
    27-12-2024

    ♋ कर्क :

    आज कर्क राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आज रोचक और रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलेगा। आपके शत्रु आपका कुछ अहित नहीं कर पाएंगे क्योंकि आज आपका प्रभाव और आत्मविश्वास बढा रहेगा। आज आप जो भी काम करेंगे उसका फल आपको भविष्य में जरूर मिलेगा। आप आज अपने बिजनेस के विस्तार के लिए योजना बना सकते हैं। पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा। शाम का समय आप दोस्तों के साथ मनोविनोद में बिताएंगे। किसी मनोरंजक कार्यक्रम का भी आप आनंद ले सकते है।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    सिंह
    27-12-2024

    ♌ सिंह :

    व्यस्तता के बीच आप अपने वैवाहिक जीवन के लिए समय निकाल पाएंगे, जिससे आपका जीवनसाथी खुश नजर आएगा। आप अपनी लव लाइफ को भी आज बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे और आपका रिश्ता प्रगाढ बनेगा। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आज आपके काम से प्रसन्न होंगे और आपको प्रोत्साहन मिलेगा। रात के समय आप अपने माता-पिता के साथ किसी पारिवारिक विषय पर चर्चा कर सकते है

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    कन्या
    27-12-2024

    ♍ कन्या :

    कन्या राशि के लिए आज सितारें बताते हैं कि आपके परिवार में कुछ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही है तो आज बात बन सकती है। पिता की सलाह और सहयोग से आपको आज किसी समस्या से निकलने में मदद मिलेगी। ससुराल पक्ष से संबंध सुधरेंगे। यदि आज किसी मित्र को पैसा उधार देना पड़े तो सोच-समझकर ही दे क्योंकि गया धन वापस मिलने की उम्मीद कम ही है। आज आपको अपने व्यवहार में संयम और सावधानी बरतने की भी जरूरत है। सलाह है कि आज आप बिना मांगे किसी को भी कोई सलाह नहीं दें, नहीं तो लोग आपकी बातों की कदर नहीं करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    तुला
    27-12-2024

    ♎ तुला

    तुला राशि के लिए आज सितारे बताते हें कि आपको आज किसी नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको आज पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी कोई चाहत पूरी होने से आप आज प्रसन्न रहेंगे। संतान की उन्नति और व्यवहार से आपको आज खुशी मिलेगी। आपके कार्य व्यवहार से जुड़े विवाद आज खत्म हो सकते हैं। किसी नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। यदि लंबे समय से आपके परिवार में कोई तनाव चल रहा है तो वह आज समाप्त हो जाएगा जिससे आप राहत की सांस लेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी अथवा प्रेमी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला रंग

    वृश्चिक
    27-12-2024

    ♏ वृश्चिक :

    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्साहवर्धक रहेगा। आर्थिक मामलों में आपको आज अपनी योजना का लाभ मिलेगा। आपकी कोई चली आ रही चिंता का भी समाधान होगा। जिन जातकों का पैसा काफी समय से फंसा हुआ है आज उनको अपना फंसा धन भी मिल सकता है। आज आप घरेलू जरूरतों और घर की व्यवस्था को लेकर धन खर्च कर सकते हैं। साथ ही जो लोग मकान बदलने का प्रयास कर रहे हैं उनकी तलाश आज पूरी हो सकती है। वैवाहिक जीवन मे आज आपकी तालमेल और सहयोग बना रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: गहरा लाल रंग

    धनु
    27-12-2024

    ♐ धनु :

    आपको आज अपने कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और विरोधियो की चाल आज असफल रहेगी। आप आज आर्थिक लाभ के लिए जोखिम भरा फैसला भी ले सकते हैं। आज आपको अपने किसी करीबी की मदद से फायदा होगा। व्यवसाय के नए अवसर मिलेंगे जो आपको भविष्य में लाभ दिलाएगे। घर परिवार के मामले में सितारे कहते हैं कि आपको आज माता से स्नेह मिलेगा लेकिन पिता की सेहत को लेकर आपको चिंता हो सकती है। वैवाहिक जीवन में आज जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बना रहेगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    मकर
    27-12-2024

    ♑ मकर :

    आज मकर राशि के लिए सितारे बताते हैं कि आपको आज वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की बातों और भावनाओं को समझना होगा नहीं तो उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप साझेदारी में कोई काम कर रहे हैं तो आज इसमें आपको साझेदारों से सहयोग प्राप्त होगा। आपके ऊपर आज कई तरह के काम का दबाव भी रहेगा जिससे मानसिक भटकाव महसूस करेगे, बेहतर होगा कि आप आज योजना बनाकर काम पर ध्यान दें। आपके सितारे यह भी कहते है कि आपको अपनी माता के स्वास्थ्य के प्रति आज सजग रहना होगा, उनकी कोई पुरानी समस्या उभर सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला रंग

    कुंभ
    27-12-2024

    ♒ कुंभ :

    आज कुंभ राशि के सितारे बताते हैं कि आपको आज कारोबार व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन सेहत के प्रति आपको सतर्क और सजग रहना चाहिए। आज लाभ के नए अवसर मिलेंगे जिससे आपकी कमाई में वृद्धि होगी। जो लोग विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको आज अपने प्रयास में कामयाबी मिलेगी। इस राशि के छात्रों को शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। सामाजिक क्षेत्र में आज आपकी प्रसिद्धि बढेगी। किसी धार्मिक अथवा सामाजिक कार्य में आप भाग ले सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

    मीन
    27-12-2024

    ♓ मीन :

    मीन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपको आज कारोबार में भाग्य लाभ दिलाएगा। चंद्रमा आज आपकी राशि से जाते हुए लाभ का सृजन करेंगे। आपका पारिवारिक जीवन आज सुखद रहेगा। संतान से संबंधित किसी समस्या का आज समाधान होगा। भाइयों से आपको सहयोग मिलेगा। महिलाओं को आज मायके की ओर से आनंददायक खबर मिलेगी। जिन जातकों के विवाह की बात चल रही है उनकी बात आज आगे बढेगी। आपके लिए सलाह है कि किसी की बातों में आकर कोई भी आर्थिक फैसला न लें।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: गहरा लाल

  • अर्की विद्यालय में शहीद विजयंत थापर के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

    अर्की

    शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में शहीद विजयंत थापर के जन्म दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर उन्हें माल्यार्पण किया गया तथा सभी अध्यापकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
    विद्यालय की छात्रा हर्षिता पाल ने विजयंत थापर के जीवन के रोचक व साहसिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
    कार्यवाहक प्रधानाचार्य भारतेन्दु भार्गव ने छात्राओं को शहीद विजयंत थापर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश और समाज के लिए समर्पित होने का भावपूर्ण संदेश दिया।

  • शिक्षा विभाग दो दिसम्बर को जारी अधिसूचना पर पुनः करे विचार।

    कुनिहार
    राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि शिक्षा विभाग ने हाल ही में DIET और SCERT में विभिन्न प्रवक्ता पदों को भरने की ये जो अधिसूचना जारी की है इस में कुछ खामियां रह गई है जिस कारण इस श्रेणी के लिए जो ललित कला विषय के आवेदन आमंत्रित किये गए हैं उसके लिए पात्र अभ्यर्थी नही मिल पाएंगे।संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गानन्द शास्त्री और प्रदेश महासचिव देव दत्त शर्मा सहित समस्त राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने ये जो अधिसूचना जारी की है उसमें ललित कला विषय के प्रवक्ता पद के लिए जो नियम,शर्तें व माप दंड तय किये गए हैं वे किसी हास्य से कम नही क्योंकि उक्त पद के लिये +2 से स्नाकोत्तर तक की परीक्षा में 70% अंक होना अनिवार्य रखा गया है साथ ही उक्त विषय का 8 वर्ष का अध्यापन अनुभव भी अनिवार्य किया गया है। हैरानी की बात है कि विभाग द्वारा जब अभी तक किसी भी विद्यालय में ललित कला विषय शुरू ही नही किया गया है तो अनुभव कहां से हो सकता है।दूसरे पुरानी शिक्षा पध्दति में 70% अंक हासिल करना बहुत मुश्किल रहता था भले आज बच्चे 100%अंक हासिल कर रहे हों।यदि इन्हीं नियमों को अंतिम मान लें तो एक भी पद भरा नही जा सकेगा और ये काम जो सरकार का एक प्रशंसनीय कदम है केवल कागजों तक ही सीमित रह जायेगा।उन्होंने कहा कि यदि सच में ही इस कार्य को विभाग अमलीजामा पहनाना चाहता है तो इस के लिए तय नियम बदलने ही पड़ेंगे।सबसे पहले ललित कला के लिए जो अध्यापन अनुभव की शर्त रखी गई है उसे दसवीं कक्षा तक पढ़ाने तक सीमित करना होगा और अंकों की शर्त को कला और संस्कृत विषयों में 60% से 70% तक निर्धारित करना होगा ताकि बरसों से सी एंड वी वर्ग के जो पात्र अध्यापक पदोन्नत्ति का रास्ता निहार रहे हैं वे पदोन्नत्ति प्राप्त कर सकें और सरकार की योजना भी फलीभूत हो सके साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस कार्य के लिए जो अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 तय की गई है उसे भी 15 जनवरी 2025 तक बढ़ाया जाए।संघ का मानना है कि सरकार इस गम्भीर विषय पर जरूर चिंतन करेगी और इन सभी निर्धारित नियमों का पुनरावलोकन कर इन में आंशिक फेरबदल कर पुनः इस अधिसूचना को जारी करेगी।
    संघ ने सरकार की ओर से अभी विधानसभा सत्र में लाए गए नए विधेयक पर नाराजगी व्यक्त की है। अध्यक्ष दुर्गानन्द ने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्मचारी हितेषी सरकार है जिसने ओल्ड पेंशन जैसा उपहार अपने कर्मचारियों को दिया है पता नही अब सरकार क्यों कर्मचारी विरोधी बन कर अनुबंध कर्मचारियों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव संबंधी विधेयक लाई है उन्होंने कहा कि सरकार इस विधेयक पर एक बार जरूर पुनर्विचार कर अपने कर्मचारियों में व्याप्त निराशा को दूर करे ।
    प्रदेश महासचिव
    राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश