Month: December 2024

  • सरकार का कर्मचारी वर्ग को लॉलीपॉप थमाने का काम:-इंद्र पाल शर्मा

    कुनिहार

    प्रदेश के कर्मचारियो व पैन्शनरो के मह्गाई भते की किस्तो के एरियर के भुगतान को लेकर धर्मशाला विधनसभा मे मुख्यमंत्री के द्वारा दिये बयान कि जनवरी 2023की किस्त की बकाया राशि का भुगतान सरकार की वितिय स्थिति ठीक होने पर किया जाएगा कर्मचारी वर्ग को लॉलीपॉप थमाने का काम लिया है। यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे भारतीय राज्य पैन्शनर महा संघ के प्रदेश महा मंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022जुलाई की किस्त की बकाया राशि के भुगतान के बारे मेँ कुछ नहीं कहना ये इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार इन किस्तो की बकाया राशि का भुगतान नहीं करेगी और इसे डी फ्रिज करना चाहती है तथा बकाया 11%किस्तो के एरियर के बारे मे भी इसी तरह करेगी।महा संघ सरकार की इस निति की कड़ी आलोचना करता है। शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार वितिय स्थिति ठीक नहीं होने का राग अलाप रही तो दुसरी तरफ 2वर्ष की वर्ष गांठ पर 25करोड़ व सी पी एस केस मे नामी वकीलो को 10करोड़ रुपयों की फिस 2दर्जनों से अधिक सलाहकार,चेयरपर्सन की फौज पर हर महिने करोड़ो रुपयों का खर्च कर रही है। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गत 1माह पुर्व मिडिया मे बयान दिया था कि कर्मचारियो व पैन्शनरो के सभी पैनडीग मैडिकल बिलो जो गत 2वर्षो से करोड़ो रुपयों के देय है उन सबके भुगतान के आदेश जारी कर दिये हैं जो आज तक न्ही हुये ।अब विधानसभा सत्र मे कहा कि करीब 71करोड़ के बकाया चिकित्सा भते के बिल देय हैं। मुख्यमंत्री की कथनी और करनी से साफ है कि सरकार कर्मचारी वर्गों के साथ किस प्रकार का वर्ताव कर रही है। शर्मा ने कहा कि गत 17दिसंबर को पैंशनरो की 8संगठनो की मंडी मे आयोजित राज्य स्तरीय समेलन में लिये गये निर्णय का नोटिस सरकार को भेजा जा रहा है जिसमे प्रदेश के पैन्शनर अपनी मांगो को लेकर शिमला मे बजट सत्र के समय धरना प्रदर्शन करेगे। इस अवसर पर आर,पी,जोशी,ओम प्रकाश गर्ग,गोपाल कृष्ण,जगदीश चंदेल,भवानी शंकर उपस्थित रहे ।

  • नगर पंचायत कुनिहार के सम्बन्ध में अधिसूचना जारी

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका अधिनियम, 1994 की धारा 80 की उप धारा (1) और धारा 4 की उप धारा (7) के तहत सोलन ज़िला में नगर पंचायत कुनिहार को अधिसूचित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दी।
    अजय यादव ने कहा कि नगर पंचायत कुनिहार के तहत पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल थावना के 316873 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल कोठी फर्स्ट के 343979 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल हाटकोट के 570187 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल कोठी सेकंड के 181112 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल ऊंचा गांव के 394047 वर्ग मीटर तथा पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल पुलहाडा के 111129 वर्ग मीटर क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल 1917327 वर्ग मीटर क्षेत्र को नगर पंचायत कुनिहार में सम्मिलित किया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नगर पंचायत कुनिहार की भूमि और भवनों को अधिसूचना के लागू होने से तीन वर्ष की अवधि के लिए संपत्ति कर के भुगतान से छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्रों के निवासियों को पूर्व की भांति अधिकार अभिलेख के वाजीब-उल-अर्ज में उपबंधित प्रथागत अधिकार मिलते रहेंगे।

  • कुनिहार नगर पालिका की अधिसूचना

    हिमाचल आज तक (ब्यूरो)

    प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका अधिनियम, 1994 की धारा 80 की उप धारा (1) और धारा 4 की उप धारा (7) के तहत सोलन ज़िला में नगर पंचायत कुनिहार को अधिसूचित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने दी।
    अजय यादव ने कहा कि नगर पंचायत कुनिहार के तहत पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल थावना के 316873 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल कोठी फर्स्ट के 343979 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के मोहाल हाटकोट के 570187 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल कोठी सेकंड के 181112 वर्ग मीटर, पटवार वृत्त कुनिहार के मोहाल ऊंचा गांव के 394047 वर्ग मीटर तथा पटवार वृत्त हाटकोट के उप महाल पुलहाडा के 111129 वर्ग मीटर क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि कुल 1917327 वर्ग मीटर क्षेत्र को नगर पंचायत कुनिहार में सम्मिलित किया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नगर पंचायत कुनिहार की भूमि और भवनों को अधिसूचना के लागू होने से तीन वर्ष की अवधि के लिए संपत्ति कर के भुगतान से छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्रों के निवासियों को पूर्व की भांति अधिकार अभिलेख के वाजीब-उल-अर्ज में उपबंधित प्रथागत अधिकार मिलते रहेंगे।  

  • राजकीय उच्च पाठशाला बागा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया गया आयोजन

    दाड़लाघाट

    राजकीय उच्च पाठशाला बागा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत बागा-करोग सुरेन्द्रा पंवर रहे, जबकि बागा करोग पंचायत के उप प्रधान श्याम लाल चौहान एवं समाज सेवी कृष्णा चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राजकीय उच्च पाठशाला बागा की मुख्याध्यापिका शारदा देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्याध्यापिका ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की,जिसमें विद्यालय से संबंधित गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्रा पंवर ने बच्चों को अच्छे नागरिक बनने,नशे से दूर रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागा के प्रभारी शीतला देवी,एसएमसी प्रधान लालमन चौहान,एसएमसी प्रधान प्रारंभिक मन्जू रानी,आदर्श महिला मण्डल प्रधान किरण चौहान,हीरा लाल,विकास चौहान,मस्तराम,प्रीत पाल,अनिता देवी,रविन्द्र सिंह,सूर्यकांत,रूपलाल,ओम प्रकाश,नीना,लता देवी,गोपी,शेर सिंह,शेरनी देवी,सपना देवी,रीना देवी,सरला देवी,समित्रा,सुहारु,चंपा देवी,मीरा देवी,श्रवण कुमार,नीलू,सोमी सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • श्री शिव भगवती सेवक मंडल की 49वीं पैदल यात्रा शिमला से दियोटसिद्ध तक सफलतापूर्वक हुई संपन्न।

    दाड़लाघाट

    श्री शिव भगवती सेवक मंडल की 49वीं पैदल यात्रा शिमला से दियोटसिद्ध तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह यात्रा पांच दिवसीय रही,जिसमें करीब 80 भक्त और छोटे छोटे बच्चे शामिल रहे,जिन्होंने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ मार्कण्डेय,शाहतलाई और बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन किए। श्री शिव भगवती सेवक मंडल के संयोजक राकेश बीरा जी ने बताया कि 18 दिसंबर को यात्रा शिमला से शुरू हुई और दाड़लाघाट देर रात पहुंची। इसके बाद 19 दिसंबर को दाड़लाघाट से मारकंडेय मंदिर (जुखाला) पहुंची,जहां पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की और रात्रि विश्राम किया। 20 दिसंबर को मारकंडेय मंदिर से बरठीं (बिलासपुर) की यात्रा की गई,जहां पर भक्तों ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। 21 दिसंबर को बरठीं से शाहतलाई की यात्रा की गई,जहां पर भक्तों ने शाम के समय शाहतलाई में हाजिरी लगाई और दियोटसिद्ध के रात्रि विश्राम के लिए निकल गए। राकेश बीरा जी ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रातः बाबा जी की चौकी सजाई गई,इसके बाद दियोठसिद्ध गुफा में बाबा बालक नाथ जी के दर्शन हुए। यहां पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा के समापन पर सभी भक्तों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए अगले वर्ष भी यात्रा में शामिल होने का वायदा किया।

  • राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आरंभ

    दाड़लाघाट

    राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आरंभ किया गया। इस वर्ष सात दिवसीय एनएसएस शिविर की थीम यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रुचि रमेश मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। एनएसएस प्रभारी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने सात दिवसीय शिविर में होने वाली गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। दाड़लाघाट महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने कोटला गांव को गोद लिया है। सभी स्वयंसेवियों को तीन समूहों में बांटा गया है। पटेल समूह की प्रतिनिधि ममता,नेहरू समूह की प्रतिनिधि स्नेहा और सुभाष समूह की प्रतिनिधि निशा को बनाया गया। इस शिविर में 31 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे है। मुख्यातिथि ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी प्रासंगिकता पर जानकारी दी। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

  • किसान दिवस समारोह में डेढ़ सौ किसानों ने लिया भाग

    दाड़लाघाट

    दाड़लाघाट में अंबुजा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किसान दिवस समारोह में डेढ़ सौ किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा योगराज चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हॉर्टिकल्चर विभाग से ललित ठाकुर और ग्राम पंचायत प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया ने भी भाग लिया।किसान दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई और एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विजेता किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंबुजा अदाणी सीमेंट लिमिटेड के क्लस्टर प्रमुख मुकेश सक्सेना ने बताया कि अंबुजा फाउंडेशन इस क्षेत्र के किसानों को सहयोग करता रहेगा और उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जागरूक करेगा। कार्यक्रम में बागवानी विभाग से ललित ठाकुर ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि आत्मा योगराज ने प्राकृतिक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला।

  • कैसा रहेगा आज आप का दिन पढ़ें सम्पुर्ण राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    24-12-2024

    ♈ मेष :

    आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी कोई समस्या समाप्त होगी और जीवनसाथी की किसी बात को लेकर आप नाराज रहेंगे। आपका कोई काम आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। भाई व बहनों से आपको किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी और किसी से धन उधार लेने से बचें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: सफेद रंग

    वृष
    24-12-2024

    ♉वृषभ :

    आज के दिन आपके लिए शासन सत्ता का पूरा सहयोग मिलेगा। आप नौकरी के साथ किसी और काम को लेकर परेशान रहेंगे। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा होगा। आप जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और संतान से किसी किए हुए वादे को आज आपको पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

    मिथुन
    24-12-2024

    ♊ मिथुन :

    आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेंगी। कार्यक्षेत्र में आपका प्रमोशन होगा। आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे और छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा। कुछ समय से यदि कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी और विद्यार्थियों को किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

    कर्क
    24-12-2024

    ♋ कर्क :

    आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा और आप अपने किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है और आप इधर-उधर के कामों में ध्यान लगाएंगे। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    सिंह
    24-12-2024

    ♌ सिंह :

    आज का दिन आपके लिए व्यवसाय के मामले में अच्छा रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत करनी है, तो उसके लिए अपनी आंख व कान खुले रखें। किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है। परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर सदस्यों से कुछ बातचीत कर सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

    कन्या
    24-12-2024

    ♍ कन्या :

    आज का दिन आपके लिए तरक्की के नये नये मार्ग खुलेगा और यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उसमें भी आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दे, नहीं तो वह किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी आज दूर होगी। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: गहरा पीला रंग

    तुला
    24-12-2024

    ♎ तुला :

    आज का दिन आपके लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिलने के कारण जाना पड़ सकता है। आप अपना कोई काम यदि पूरा नहीं करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी। आपकी कोई बड़ी डील हाथ आते आते रह सकती है। व्यापार में आप कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी। ननिहाल पक्ष के व्यक्तियों से आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    वृश्चिक
    24-12-2024

    ♏ वृश्चिक :

    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने रुखे व्यवहार के कारण कार्यक्षेत्र में लोगों को नाराज कर सकते हैं। यदि बिजनेस में आप किसी से धन उधार लेने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, लेकिन किसी संपत्ति की खरीदारी करने से पहले उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले। आपको किसी नये काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    धनु
    24-12-2024

    ♐ धनु :

    आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी तरक्की देखकर आपके विरोधी भी हैरान रहेंगे। आपको आज शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय नहीं लेना है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। किसी सरकारी कार्य को यदि आपने टाला, तो बाद में वह आपके लिए कोई नहीं समस्या लेकर आ सकता है। आपके किसी मित्र को आप दावत पर बुला सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: पीला रंग

    मकर
    24-12-2024

    ♑ मकर :

    आज के दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप नौकरी के साथ-साथ यदि किसी पार्ट टाइम काम को करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी इच्छा भी पूरी होगी, लेकिन बिजनेस में अपने यदि किसी को पार्टनर बनने का सोचा है, तो उसकी पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी यात्रा पर जाने से पहले आप माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लें और आपका किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: गहरा लाल रंग

    कुंभ
    24-12-2024

    ♒ कुंभ :

    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उनके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं और किसी से धोखा और गलत व्यवहार आपको बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वह मानसिक कष्ट दे सकता है। कारोबार में आपके किसी शत्रु के कारण आपको कोई नुकसान हो सकता है। वाद विवाद की स्थिति में भी आप धैर्य बनाए रखें। किसी पर आंख बंदकर भरोसा ना करें।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: हरा रंग

    मीन
    24-12-2024

    ♓ मीन :

    आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में कुछ चिंताएं लेकर आने वाला है। आपका उधार दिया हुआ धन आपको वापस मांगने से नहीं मिलेगा, जिससे आपका मन परेशान रहेगा। जीवनसाथी से आप यदि कोई सलाह करेंगे, तो वह आपको बिजनेस संबंधित कोई अच्छे सलाह आवश्यक देंगे। आपको कही घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन आप कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दे। किसी महत्वपूर्ण काम में आपको ढील देने से बचना होगा।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: लाल रंग

  • हिमाचल के उपमुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री होंगे 25 दिसम्बर को दून दौरे पर

    पवन कुमार

    दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र में 25 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आ रहे वंहा से विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे जिसमे सबसे पहले ग्राम पंचायत बुघार कनेता के बुघार घाट में 10 बजे पंहुच कर 4 करोड 31 लाख की लागत की स्कीम का उद्घाटन करेंगे जिससे ग्राम पंचायत बुघार ग्राम पंचायत बढ़लग ग्राम पंचायत चंडी व ग्राम पंचायत दाड़वा के गांव को लाब मिलेगा उसके बाद लोगो की समस्या सुनी जाएगी साढ़े 12 बजे दून के ठेड़ा व रायपुर जखौली की स्कीम का उद्घाटन करेंगे 1:30 बजे उपरली भूड़ में मलकू माजरा स्कीम का उद्घाटन होगा उसके बाद शिव मंदिर थाना नजदीक सरकारी स्कूल में उपमुख्यमंत्री  जनता को संबोधित करेंगे दून विधायक राम कुमार चौधरी ने लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचने की अपील की है

  • ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप् -2024 का पंचकुला में सफल आयोजन


    पवन कुमार

    पंचकुला ओपन नेशनल ताईकवांडो चेंपियन शिप 2024 का आयोजन पंचकुला मे हुआ जिसमे हिमाचल से 12 बच्चों ने भाग लिया था जिसमे एस वी ऐन स्कूल बडोरघाटी के बच्चों ने भाग लिया! जिसमे पियूष (गोल्ड), लावण्या, किंजल व प्रणव का ( सिल्वर), सानवी, पियूष परिहार, वैभव, गौरव, रक्षित, आदित्य कलिया,एंजेल,अंशुल ठाकुर का (ब्रॉन्च ) आया। साथ ही उनके पुरी टीम को बेस्ट टीम का अवार्ड व उनके कोच (ज्योति) को बेस्ट कोच का अवार्ड मिला है। और बच्चों ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु ज्योति को व अपने माता- पिता को दिया।बच्चों ने अपने प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया है जिसको लेकर पूरे प्रदेश व इलाके मै खुशी की लहर है। कोच ज्योति ने बताया की बच्चों ने बहुत मेहनत की और प्रतियोगिता मे विशेष मेडल हाशिल किये उन्होंने कहा की उन्हे बच्चों पर गर्व हैं