Month: February 2025

  • सयुंक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ यूनिट कृष्णगढ़ की बैठक उप तहसील कार्यालय कृष्णगढ़ में आयोजित।

    कसौली

    पवन कुमार

    सयुंक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ यूनिट कृष्णगढ़ की बैठक इकाई के अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में उप तहसील कार्यालय कृष्णगढ़ में आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्व विभाग में तैनात पटवारी एवं कानूनगो की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गठित बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू न करने व इस वर्ग से जुड़े कर्मचारियों का संवर्ग जिला से बदलकर राज्य संवर्ग करने की अधिसूचना का पुरजोर विरोध किया गया। प्रवीन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संघ को बिना विश्वास में लिए इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई जबकि सरकार ने इस संदर्भ में पूर्व में हुई वार्ताओं के दौरान संघ को आश्वश्तकिया था कि जब तक इस वर्ग के कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होता तब तक इस वर्ग को जिला संवर्ग में ही रखा जाएगा। अतः सरकार द्वारा आनन फानन में लिए इस निर्णय के विरोध में राज्य कार्यकारिणी के दिशा निर्देश अनुसार शुक्रवार से उप तहसील कृष्णगढ़ में तैनात समस्त पटवारी एवं कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे तथा इस दौरान आपदा से जुड़े कार्यों में ही अपना सहयोग देंगे। संघ ने अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार के माध्यम से सरकार को प्रेषित किया गया।
    इस अवसर पर संघ के सलाहकार जयपाल चौधरी, बलवंत सिंह, प्रधान प्रवीण कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान रितु, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, उप प्रधान नवीन कुमार, सचिव हार्दिक हितेश, प्रेस सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष कमल कुमार, सदस्य दीपक शांडिल, जिला प्रतिनिधि वैशाली कश्यप सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

  • अर्की में विद्यालय व कक्षाओं को कैसे बनाया जाए स्मार्ट, अद्यापको व मुख्याध्यापकों की हुई बैठक

    अर्की

    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की में, अर्की शिक्षा खंड के प्रधानाचार्य तथा मुख्य अध्यापकों की बैठक उप -शिक्षा निदेशक गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा बच्चों के भविष्य के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय बनाने कक्षाओं को स्मार्ट बनने तथा बच्चों को विभिन्न बुराइयों से दूर रखने आदि पर गहन चर्चा की गई। शिक्षा उप-निदेशक ने बताया कि किस तरह से विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में बच्चों को सम्मिलित किया जाए तथा उनका भविष्य कैसे संवारा जाए। इस बैठक में अर्की शिक्षा खंड के 20 प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक शामिल हुए। खंड परियोजना अधिकारी राजकुमार गौतम ने बताया कि इस बैठक के अंतर्गत स्कूल प्रमुखों की बहुत सी समस्याएं हल हुई तथा आने वाले समय में स्कूल प्रमुख उत्साह तथा उमंग के साथ अपने-अपने विद्यालय में बच्चों के हित के लिए कार्य करेंगे।

  • 36 वर्ष सेवायें देकर जाहिदा भाटिया आज कृषि विभाग से हुई सेवानिवृत्त

    अर्की

    अर्की के वार्ड नं 5 की निवासी जाहिदा भाटिया आज कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हो गईं ! जाहिदा ने लगभग 36 वर्ष इस विभाग में अपनी सेवाएं दी।इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों द्धारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई ! कृषि अधिकारी डॉ अरुण कुमार शर्मा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि श्रीमति जाहिदा ने पूरी निष्ठा व लगन से विभाग को अपनी सेवायेें दीं ! वो बहुत ही सरल स्वभाव की महिला कर्मचारी रही हैं। विभागीय साथियों द्धारा जाहिदा व उनके परिजनों को फूलमालाऐं पहना कर उनके निवास स्थान तक विदा किया गया ! इस अवसर पर उनके पुत्र अनीश,पुत्र वधु रीता, पुत्री नरगिस व दामाद अली मुहम्मद व अन्य परिजन उपस्थित रहे !

  • वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

    चंडी

    पवन कुमार

    वी एस एल एम संस्कार भारती पब्लिक स्कूल चंडी में आज दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों लिए आयोजित विदाई पार्टी में अनमोल को मिस फेयरवेल एवं अक्षिता को उपविजेता खिताब से नवाजा गया l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल संस्कृतभाषा के अध्यापक पंकज शर्मा ने बताया की नवी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा अपने दसवीं कक्षा के वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन स्कूल सभागार में किया गया l इस अवसर स्कूल विद्यार्थियों ने पंजाबी भांगड़ा ,हरियाणवी नृत्य के साथ-साथ, हिमाचलीलोक, अकाल एवं सामूहिक नृत्य व बॉलीवुड डांस भी किया l इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा खूबसूरत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बारी-बारी से मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई l विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को आकर्षक टाइटल भी दिए l इसके अलावा हर वरिष्ठ विद्यार्थी को एक-एक आकर्षक गतिविधि करने को भी दी गई, जिसे सभी ने भरपूर सभागार में पसंद किया l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दसवीं के वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा सभागार में प्रस्तुत मॉडलिंग रही, जिसकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l इस अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों ने विद्यालय से जुड़े अपने निजी शैक्षिक अनुभव सभी के साथ सांझा किए l निर्णायक मंडल ने अनमोल को मिस फेयरवेल एवं अक्षिता को उपविजेताके पुरस्कार से नवाजा l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने शिरकत की l उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रमों से बच्चों को अपने अनुभव एवं प्रतिभा को साझा करने का सुअवसर प्राप्त होता है साथी उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य एवं आगामी बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामना भी दी l साथ ही इस शानदार पार्टी के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए उन्होंने नवी कक्षा के विद्यार्थियों को बधाई दी l इस अवसर पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के विद्यालय में उनकी उपस्थिति के दौरान उनके अनुशासन परायणाता एवं कर्तव्य परायणता की प्रशंसा करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाभी दी तथा कड़ी लगन व मेहनत करके अपना लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा दी l इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा , डीएलएड के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा, संजीव चौहान, हुक्मीदत,हितेश शर्मा, दीपिका शर्मा ,सपना चौहान कुसुम लता शर्मा, तनुजा शर्मा , अनुराधा ठाकुर ,मनीष गुप्ता, रितिका शर्मा, रवीना के साथ साथ स्कूल स्टाफ के सदस्यों में ,शोभा शर्मा ,नेहा गरिमा, स्नेहलता, प्रेमलता, पूजा, प्रगति ,विशाखा शर्मा भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रही l*

  • कुनिहार जनपद को दोनों पार्टियों की सरकारों ने कभी भी विकास में उनके हक नहीं दिये।

    कुनिहार

    कुनिहार विकास सभा के वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर एवं गोपाल पवंर ज्ञान ठाकुर हेमचंद दीप राम ठाकुर नागेंद्र ठाकुर बलबीर चौधरी प्रेम राज चौधरी जगदीश ठाकुर भागमल तंवर बाबूराम तंवर संतराम देवी राम मेहता ज्ञान ठाकुर मोहन सिंह चौधरी सनी राघव ओम प्रकाश ठाकुर राजेश बिट्टू अनिल वर्मा मोहन ठाकुर भागमल चौहान इत्यादि ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि आज तक बहुत सालों से यह महसूस व देखा जा रहा है कि कुनिहार जनपद जिसमें तीन पंचायते और उसके साथ लगती 12 पंचायते सरकार की बेरुखी के कारण विकास से महरूम रही है क्योंकि इन दोनों पार्टियों की सरकारें जब भी सत्ता में आती है तो देखा गया है कि इनका विकास का पहिया कुनिहार के साथ लगती सोलन विधानसभा क्षेत्र ममलीग और कसौली विधानसभा क्षेत्र का विकास जाबल जमरोट तक ही सीमित हो जाता है क्योंकि इसके आगे कुनिहार क्षेत्र की सीमाएं लग जाती है जबकि इन दोनों क्षेत्र के विधायक या मंत्री कुनिहार में किसी भी प्रकार का विकास होना नहीं चाहते जबकि विकास सभा ने कई बार अपने बयान में कहा है कि कुनिहार क्षेत्र भी हिमाचल का ही हिस्सा है मगर इन सरकारों पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है क्योंकि इसके कुछ कारण है। कुनिहार एक ऐसा केंद्र बिंदु है जहां से चार विधानसभा क्षेत्र की सीमाएं शुरू होती है या समाप्त होती है जिसमें पहले अर्की विधानसभा क्षेत्र की सीमा यही से शुरू होती है और आधा किलोमीटर दूर जाकर बिल गांव से कसौली विधानसभा क्षेत्र व इसी प्रकार सोलन विधानसभा क्षेत्र और कुछ दूरी तीन-चार किलोमीटर बडलग चंडी विधानसभा क्षेत्र दुन शुरू हो जाती है। इस प्रकार से यह इलाका चारों विधानसभा क्षेत्र से घिरा हुआ है जबकि इन चारों विधानसभा क्षेत्र के लोग कुनिहार से ही हर प्रकार के कार्यों के लिए जुड़े हुए हैं जिनका अपने निजी कार्य घरेलू सामान या किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए प्रतिदिन कुनिहार आना जाना रहता है। इस इलाका के नेताओं के कारण कुनिहार को कभी भी विकास या कोई बड़ी योजना देने के लिए किसी भी सरकार या किसी भी नेता ने कोई प्रयास नहीं किया ना ही वह करना चाहते हैं जिसका पूरा उदाहरण है कि इस वक्त कुनिहार के कोठी गांव 30‌ बिघा व साथ लगती गांव बील में चार 500 बीघा जमीन श्यामलात बेकार में पड़ी है जहां न कोई पौधारोपण है और किसी भी संस्थान को खोलने के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं जबकि दूसरे इलाका में सरकार एक-एक दो-दो बीघा के लिए मांग कर रही है लेकिन यहां पर सैकड़ो बीघा जमीन को अनदेखा किया जा रहा है जबकि दूसरी जिला में बड़ी-बड़ी रोज घोषणा की जा रही है जबकि सालों से यहां की जनता आईटीआई कोई संस्थान या पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए पर्याप्त भूमि है मगर यह लोग कुनिहार का विकास नहीं चाहते जिसका उज्जवल उदाहरण है कि अटल आदर्श विद्यालय का कार्य ना होना, दूसरे जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन को कुनिहार में ना लाना, कुनिहार में सब तहसील को तहसील ना बनाना, और साथ ही सब ट्रेजरी को न खोलना, नया हॉस्पिटल बनाना तो दूर की बात है लेकिन घोषणा होने के पश्चात भी एमडी मेडिसिन की सिविल अस्पताल में नियुक्ति न करना जबकि जनता द्वारा सालों से की जा रही मांग है तो यह बखुबी दर्शाता है कि सरकारों का कुनिहार के प्रति कितना लगाव है। अभी भी समय है की सरकारों को या इन पार्टियों को जाग जाना चाहिए नहीं तो इसके आने वाले समय में गंभीर परिणाम होंगे।

  • बी एल सेंट्रल स्कूल कुनिहार में जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिये विदाई समारोह आयोजित

    कुनिहार
    बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में जमा एक कक्षा के बच्चो ने जमा दो कक्षा के बच्चो का भव्य स्वागत किया I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की इस समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की I मंच का सञ्चालन करते हुए अध्यापिका मीरा कौशल व् जमा एक की छात्राओं ने मुख्यातिथि महोदय, सभी अध्यापकों का और सभी विशिष्ट अतिथि जमा दो के छात्रों –छात्राओं का भव्य स्वागत किया I अध्यक्ष महोदय ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I जमा एक के छात्रों ने जमा दो कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की मनोरंजक क्रियाओं का आयोजन किया I जमा एक कक्षा के छात्रों ने मुख्या अतिथि द्वारा जमा दो के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया II इस अवसर पर जमा एक कक्षा के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए | विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि मिस्टर फैरवल पारस पाल और मिस फैरवल अपर्णा को ,मिस्टर पोपुलर में आदित्य सिंह और मिस पोपुलर अनन्या ठाकुर को , मिस्टर पर्सनैलिटी में आकर्ष , मिस पर्सनैलिटी में नेहा को चुना गया I इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व् विद्यालय के मुख्याद्यापिका सुषमा शर्मा ने जमा दो के सभी बच्चों को पुरस्कार दे कर सम्मानि़त किया और बधाई दी | विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी को अपने जीवन में समाज सेवा, समय का सदुपयोग व गुरुओं और अपने माता पिता का आदर करना चाहिए,तभी वह एक आदर्श नागरिक बन सकता है | बच्चो को उनके भविष्य के लिय और बोर्ड परीक्षा के लिये सुभकामनाये भी दी इस समोराह में प्रधानाचार्य पी एल गुलेरिया और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी अपने संबोधन मे सभी बच्चो को बधाई दी और उनको स्कूल मे अच्छा काम करने के लिए सरहाना की | सभी अध्यापकों व सभी बच्चो को जलपान और दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी |

  • राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में पूर्व व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का किया गया आयोजन

    अर्की
    अर्की उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला लडोग के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों को मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने एक दिवसीय पूर्व व्यावसायिक शैक्षिक भ्रमण पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन आई टी आई दाड़लाघाट  के लिए पूर्व व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी यशपाल वर्मा व अन्य सहयोगी अध्यापकों सरोज कुमारी विज्ञान स्नातक व राकेश कुमार की अगुवाई में रवाना किया। जिसमें विद्यालय के 43 बच्चों ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत इन बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण से पूर्व व्यावसायिक शिक्षा संबंधी विभिन्न कार्य कौशलों को जाना व समझा। जो उन्हें बाद में अपना करियर चुनने में बहुत कारगर साबित होगा।ग़ौरतलब है कि पूर्व व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक कौशल को मुख्य शिक्षा के साथ एकीकृत करना है। यह पहल बच्चों को पारंपरिक शिक्षा प्रणाली से आगे बढ़ कर विभिन्न व्यवसायों संबंधी कार्य कौशलों का पता लगाने व उनकी समझ विकसित करने में सहायक होती है।
    सभी बच्चों ने इस भ्रमण का भरपूर लाभ उठाया।

  • विश्वामित्र व श्री राम की कथा

    संक्षिप्त रामायण(भार्गव)

    आपने अब तक भगवान राम की बाल लीलाओं को पढ़ा। अब गोस्वामी तुलसीदास जी कथा के रुख को मोड़ते हुए कह रहे हैं। बिस्वामित्र महामुनि ग्यानी। बसहिं बिपिन सुभ आश्रम जानी।

    ज्ञानी महामुनि विश्वामित्रजी जी अपने शुभ आश्रम वन में विराजमान हैं। लेकिन थोड़े परेशान हैं। परेशानी इस बात की हैं मारीच और सुबाहु यज्ञ में विघ्न डालते हैं। यज्ञ नही करने देते हैं। ये सब रावण के अनुचर हैं। ये शुभ कार्यों में विघ्न डालते हैं।

    गाधितनय मन चिंता ब्यापी। हरि बिनु मरहिं न निसिचर पापी। एहूँ मिस देखौं पद जाई। करि बिनती आनौं दोउ भाई।

    गाधि के पुत्र विश्वामित्रजी के मन में चिन्ता छा गई कि ये पापी राक्षस भगवान के मारे बिना नहीं मरेंगे। और भगवान ने तो राजा दशरथ जी के यहाँ अवतार ले रखा हैं। इसी बहाने जाकर मैं उनके चरणों का दर्शन करूँ और विनती करके दोनों भाइयों को ले आऊँ। और विश्वामित्र जी ने देर नहीं लगाई हैं। सरयू नदी में स्नान किया हैं और राजा दशरथ जी के द्वार पर पहुंच गए हैं।

    विश्वामित्र का राजा दशरथ जी के पास जाना

    जैसे ही महाराज को खबर हुई हैं उन्होंने दण्डवत्‌ करके मुनि का सम्मान करते हुए उन्हें लाकर अपने आसन पर बैठाया। चरणों को धोकर उन्हें भोजन करवाया हैं। लेकिन थोड़े चिंतित भी हैं। क्योंकि विश्वामित्र जी पहले हरिश्चंद्र के समय आये थे और बड़ी परीक्षा हुई थी हरिश्चंद्र जी की। और अब रामचन्द्र के समय आये हैं।

    कहीं मुझसे कोई सेवा में त्रुटि ना रह जाये। इसलिए खूब सेवा की हैं। फिर चारों कुमार आये हैं। चारों में विश्वामित्र जी के चरणों में प्रणाम किया हैं। लेकिन जैसे ही भगवान राम को देखा हैं तो आँखे चमचमा गई हैं। श्री रामचन्द्रजी को देखकर मुनि अपनी देह की सुधि भूल गए। वे श्री रामजी के मुख की शोभा देखते ही ऐसे मग्न हो गए, मानो चकोर पूर्ण चन्द्रमा को देखकर लुभा गया हो।

    अब राजा दशरथ जी कहते हे मुनि! आपने हम पर बड़ी कृपा की हैं। आज किस कारण से आप यहाँ आये हैं? केहि कारन आगमन तुम्हारा।

    विश्वामित्र जी बोले हैं की-असुर समूह सतावहिं मोही। मैं जाचन आयउँ नृप तोही॥ अनुज समेत देहु रघुनाथा। निसिचर बध मैं होब सनाथा।

    विश्वामित्र जी कहते हैं आज मैं तुमसे कुछ मांगने आया हूँ। छोटे भाई सहित रघुनाथ जी को मुझे दे दो। हे राजन्‌! राक्षसों के समूह मुझे बहुत सताते हैं, राक्षसों के मारे जाने पर मैं सनाथ हो जाऊँगा।

    इस बात को सुनकर दशरथ जी कांप गए हैं। हे ब्राह्मण! आपने ये बात विचार कर नही कही है। मैंने चौथेपन में चार पुत्र पाए हैं। दशरथ जी कहते है आप जो कुछ कहेंगे मैं आपको दे दूंगा। हे मुनि! आप पृथ्वी, गो, धन और खजाना माँग लीजिए, मैं आज बड़े हर्ष के साथ अपना सर्वस्व दे दूँगा। देह और प्राण से अधिक प्यारा कुछ भी नहीं होता, मैं उसे भी एक पल में दे दूँगा। आपको जो चाहिए ले जाओ लेकिन राम जी को मत ले जाओ।

    ????जय सिया राम ????

    कथा जारी रहेगी

  • जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


    सोलन देऊघाट के गांव सुमती के बंटी बंसल को हिमाचल आज तक न्यूज चैनल परिवार की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाती हैं। हम आपके जीवन में खुशियों, सफलताओं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

    आपका जन्मदिन एक नई उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाए, यही हमारी कामना है।

  • कैसा रहेगा आज आपका दिन,पढ़े अपना राशिफ़ल

    राशिफ़ल(भार्गव)

    मेष
    28-02-2025

    ♈ मेष :

    आज आप खुद के कार्यों को समाप्त करने में सफल हो सकते हैं। किसी खास व्यक्ति से आपको सहयोग मिल सकता है। आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। पैसों के सिलसिले में अधिकारियों से बातचीत होने के योग बन रहे हैं। कुछ योजनाओं में आप बदलाव कर सकते हैं। आप कुछ नया करके दिखा सकते हैं।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 1

    भाग्यशाली रंग: हल्का नीला

    वृष
    28-02-2025

    ♉वृषभ :

    काम के लिहाज से आज का दिन बहुत शुभ है। जिन योजनाओं पर आप मेहनत कर रहे थे, उनसे आपको लाभ मिलेगा। कुल मिला कर आपका कैरियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसलिए आपको अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए। लोग आप पर नजर रखे हुए हैं और समय आने पर आपको इसका प्रतिफल भी जरूर मिलेगा। आज विदेश से आपको आर्थिक लाभ के संकेत हैं। कहीं दूर से आसानी से पैसा मिलने के संकेत हैं। यदि आपने विदेश में निवेश किया है या विदेश से किसी अच्छे समाचार की प्रतीक्षा है तो आज वह दिन है। खुशखबरी मिलेगी। सितारे आपके पक्ष में हैं सकारात्मक विचार बनाये रखें।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 3

    भाग्यशाली रंग: नारंगी रंग

    मिथुन
    28-02-2025

    ♊ मिथुन :

    आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। दिनचर्या अच्छी रहेगी। धन का लाभ होगा। प्रिय समाचार की प्राप्ति मित्र से प्रसन्नता होगी। प्रियजन से मिलाप होगा। शिक्षा में वृद्धि होगी। ऑफिस में काम का दबाव ज्यादा रहेगा। दबाव और काम के बोझ के बावजूद आप समय पर अपना काम संभाल पाएंगे। आपकी योजना को बड़े बुज़ुर्गों और भाइयों का सहयोग मिलेगा। आप सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ें। सफलता अवश्य मिलेगी। पराक्रम की वृद्धि होगी। सामाजिक स्तर बढेगा। दायित्व का निर्वाह होगा। दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं लेकिन दिन खत्म होते-होते सब ठीक हो जाएगा।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: नीला रंग

    कर्क
    28-02-2025

    ♋ कर्क :

    आज कुछ साथियों से आपका मनमुटाव हो सकता है। आज आपका खर्च बढ़ सकता है, इसलिए आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी चाहिए। आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक मनाने जा सकते हैं। साथ ही आप अपने किसी रिश्तेदार को भी साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा आपको किसी पर अपनी बात मनवाने का दवाब नहीं डालना चाहिए। बिजनेस संबंधी यात्रा करना पड़ सकता है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    सिंह
    28-02-2025

    ♌ सिंह :

    आज आपका सौभाग्य आपके साथ होगा और आप पाएंगे कि आप अपने सभी लक्ष्यों को चाहे वो कितने भी कठिन क्यों ना हों आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। अपने सपनों को पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है दृढ़ इच्छा शक्ति। आप अपनी ऊर्जा शक्ति को एकत्रित कर पाएंगे। इससे आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे। आज आप आसमान को छू लेंगे। यदि आप नियमित निवेश करते हैं, तो आज शेयर बाजार में आपको लाभ मिलने की संभावना है। यदि ये आपका प्रथम प्रयास है, तब प्राप्तियां औसत हो सकती है। लेकिन सही चुनाव व विकल्पों पर ध्यान देने से आप आज लाभ अवश्य कमा सकते है।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 8

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

    कन्या
    28-02-2025

    ♍ कन्या :

    आज आपके परिश्रम से किए गए कार्य में सिद्धि होगी। विवाहित अपने जीवनसाथी में पूर्णतया विश्वास जतायें अन्यथा संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएँ बीच में अटक सकती हैं। अगर आप दफ्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू जिंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आज आप मित्रों के साथ प्रवास-पर्यटन का आयोजन करेंगे। भाई-बंधुओ के साथ सम्बंधो में निकटता आएगी। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कार्य के अनुसार लाभ के भागीदार बन जाएंगे। सेहत अच्छी रहेगी। अपनी निजी बातों को गुप्त रखें।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 4

    भाग्यशाली रंग: गुलाबी रंग

    तुला
    28-02-2025

    ♎ तुला :

    आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखने में सहायता कर सकती है। पारिवारिक काम की वजह से दौड़भाग करनी पड़ सकती है, इससे आपको थकान महसूस होगी। संतान पक्ष से सुख प्राप्त हो सकते हैं। उनकी तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कामकाज में नए बदलाव करने से आपको बचना चाहिए।

    भाग्यशाली दिशा: पूर्व

    भाग्यशाली संख्या: 9

    भाग्यशाली रंग: भूरा रंग

    वृश्चिक
    28-02-2025

    ♏ वृश्चिक :

    आज आपको इस बात की खुशी होगी कि अपनी मेहनत के कारण आप अपने काम में सफल हो सके हैं। आपके साथी भी इस बात से खुश होगा कि आप अपने काम व सफलता का मजा ले रहे हैं। अच्छे समय का पूरा लाभ उठाने अच्छे समय का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करें। आप इन दिनों पैसे कमाने के कुछ नये रास्ते तलाश रहे हैं। और कोई नई बढ़िया नौकरी भी, तो आज आपको कोई बड़ी खबर मिलने वाली है। आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जज्बे को बनाये रखिये इसका फायदा आपको अपने काम में दिखने वाला है।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 5

    भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

    धनु
    28-02-2025

    ♐ धनु :

    अगर आज आप किसी सामाजिक समारोह में जाने की सोच रहे हैं तो अवश्य जाएं और इसका फायदा अपने आप को खुश रखने में उठाएं। धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत खुश है। कार्यों के प्रति आपका समर्पित भाव सफलता दिलाएगा। वाहन सुख हो सकता है। आज व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। आज आपको सच बोलने से कार्य में सफलता मिलेगी। शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। अर्थ पक्ष सामान्य रहेगा। प्रतिस्पर्धियोंं पर आप विजयी बनेगें। आर्थिक सौदों में मोलभाव करते समय सावधानी बरतें।

    भाग्यशाली दिशा: पश्चिम

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: गहरा लाल

    मकर
    28-02-2025

    ♑ मकर :

    आज आपकी तरक्की में थोड़ी रूकावटें आ सकती है। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि इसके बावजूद आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा। साथ ही आप उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर आपको भरोसा करने से बचना चाहिए। लवमेट के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। सोसाइटी में आपकी किसी से थोड़ी अनबन हो सकती है। बेहतर होगा कि फालतू की बातें करने से आपको बचना चाहिए।

    भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

    भाग्यशाली संख्या: 7

    भाग्यशाली रंग: सफ़ेद रंग

    कुंभ
    28-02-2025

    ♒ कुंभ :

    कैरियर में आर्थिक लाभ के नये मौके सामने आयेंगे। ऐसा भी वक्त आयेगा जब आपको अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा। अपनी क्षमता और योग्यता दर्शाने के लिए ऐसे किसी भी मौके का भरपूर फायदा उठाइये। आप अपनी योग्यता को कम करके मत आंकिये। अगर आप अपने कार्यक्षेत्र और आर्थिक क्षेत्र में थोड़ा जोखिम उठाते हैं तो यह तय है कि आगे आपको इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है।ध्यान से आज आप रोमांचित और योग से आप अपनी भावनाओं पर काबू रखना सीख पाएंगे, योग और ध्यान आपके शरीर को शान्त रखना ही नहीं बल्कि दिमाग को शान्त रखना भी सिखाएगा।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 6

    भाग्यशाली रंग: बैंगनी रंग

    मीन
    28-02-2025

    ♓ मीन :

    आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा। कोई भी फैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से गौर फरमाएँ। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केंद्र होंगे। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा खुशी देंगे। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में जरूर रंग दिखाएगी। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।

    भाग्यशाली दिशा: उत्तर

    भाग्यशाली संख्या: 2

    भाग्यशाली रंग: हल्का हरा