Month: May 2025

  • लक्ष्य शिक्षण संस्थान के छात्रों ने डगशाई में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान।

    लक्ष्य शिक्षण संस्थान के छात्रों ने डगशाई में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान।

    अर्की

    अर्की उपमंडल अर्की का लक्ष्य शिक्षण संस्थान नित नए आयाम स्थापित कर रहा है इसी कड़ी में लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के छात्रों ने सदैव आर के ठाकुर मेमोरियल इंटर हेरिटेज क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त कर हमेशा की भांति अपने स्कूल व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है ! प्रधानाचार्य वीणा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा की आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई में आयोजित आर के ठाकुर मैमोरियल इंटर हैरिटेज क्विज़ में लक्ष्य पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। जिसमे कक्षय पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहे तथा सेंट ल्यूक्स स्कूल सोलन दूसरे तथा पाईन ग्रूव सुबाथू तीसरे स्थान पर रहा ! प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता आर्मी पब्लिक स्कूल के शिक्षक व उपदेशक आर के ठाकुर की स्मृति में आयोजित की गई थी ! प्रधानाचार्या वीना गुप्ता, प्रबंध निदेशक आकाश गुप्ता व लक्ष्य शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डा.पीएल गुप्ता ने विजेता छात्रों को समस्त विद्यालय स्टाफ की ओर से बधाई दी है !

  • राजकीय माध्यमिक पाठशाला चैडी में मनाया गया  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

    राजकीय माध्यमिक पाठशाला चैडी में मनाया गया  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

    ब्यूरो

    राजकीय माध्यमिक पाठशाला चैडी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दिवस का शुभारंभ भाषण प्रतियोगिता के साथ हुआ और समापन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता के साथ हुआ। सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री दीपराम शर्मा ने विद्यार्थियो को तम्बाकू तथा इसके उत्पाद के नाकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला। तम्बाकू में एक उत्तेजक निकोटिन होता है जिसके कारण व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तंबाकू के सेवन से कई प्रकार के नाकारात्मक प्रभाव पडते हैं, जिनमें कैंसर, हृदय रोग, फेफडो की बीमारी, और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं शामिल है। तम्बाकू के सेवन से क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है, जिसके कारण अनेक समस्याएं पैदा हो जाती है। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थी और अध्यापक, अभिभावक उपस्थित थे।

  • पर्यटन क्षेत्र का विस्तार, सुदृढ़ आर्थिकी का आधार – संजय अवस्थी

    पर्यटन क्षेत्र का विस्तार, सुदृढ़ आर्थिकी का आधार – संजय अवस्थी

    अर्की

    अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का विस्तार ही सुदृढ़ आर्थिकी का आधार और प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र के माध्यम से लोगों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरयांज के दूधल पुख़र मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
    विधायक ने दूधल पुख़र मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी के खुशहाल व समृद्ध जीवन की कामना की।
    संजय अवस्थी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के माध्यम से रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्रदान करने की अपार सम्भावनाएं हैं। अर्की का बाड़ीधार क्षेत्र इस दिशा में विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बाड़ीधार सहित समूचे क्षेत्र को ईको टूरिज़म की दृष्टि से विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। इसका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं के लिए रोज़गार एवं आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलना है।
    उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इसके लिए वन विभाग से प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र बहुत सुंदर है और इसे और अधिक विकसित करने की आवश्यकता है।
    संजय अवस्थी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन जनसहभागिता से ही पूर्ण होते हैं। ऐसे आयोजनों में युवाओं को जोड़ना आवश्यक है ताकि इस विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी सम्भाल कर रखा जा सके।
    उन्होंने कहा कि अर्की के संतुलित विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।
    विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
    उन्होंने लोगों की मांग पर मंदिर परिसर के समीप सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की।
    इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, कांग्रेस पार्टी के कपिल ठाकुर, धनीराम ठाकुर, मंदिर समिति दूधल पुख़र सरयांज बाड़ीधार के प्रधान जगदीश शर्मा, वनमण्डलाधिकारी कुनिहार राज कुमार, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

  • सन्त निरंकारी मिशन द्वारा भक्ति संध्या एवं विशाल निरंकारी सन्त समागम का आयोजन अर्की के ऐतिहासिक चौगान मैदान में

    सन्त निरंकारी मिशन द्वारा भक्ति संध्या एवं विशाल निरंकारी सन्त समागम का आयोजन अर्की के ऐतिहासिक चौगान मैदान में

    अर्की

    भक्ति संध्या का आयोजन सांय 6:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा। तथा 8 जून रविवार को विशाल निरंकारी सन्त समागम का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक होगा। इसमें सभी निरंकारी संत महात्मा दूर दराज पहुंच रहे है। अर्की शाखा के मुखी गरीब दास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में महान विद्वान महात्मा परम आदरणीय हेमराज शर्मा कॉर्डिनेटर, प्रचार प्रसार विभाग दिल्ली से आ रहे है। उनकी उपस्थिति में सत्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का दिव्य संदेश जन जन तक सुनाया जाएगा।
    पहले दिन भक्ति संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार हिमाचल एवं पंजाब, दिल्ली से आ रहे है। उन्होंने बताया कि इस विशाल संत समागम में सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, शिमला, किन्नौर एवं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से भी संतों का हुजूम आएगा।
    सभी प्रभु प्रेमियों से आग्रह है कि भक्ति संध्या एवं विशाल सत्संग को श्रवण करने के उपरांत लंगर / भंडारा जरूर ग्रहण करके जाएं।

  • पीएम श्री चंडी (अर्की ) विद्यालय ने मनाया तंबाकू निषेध दिवस।

    पीएम श्री चंडी (अर्की ) विद्यालय ने मनाया तंबाकू निषेध दिवस।

    अर्की

    पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की ) ने तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम चंडी बाजार में एन.एस.एस व दाडिम इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से विद्यार्थियों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रियंका शर्मा प्रथम, दीपक द्वितीय व नवीन कौल तृतीय स्थान पर रहे। शाम के सत्र में स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर राहुल ने नशे के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि नशा समाज व विशेष कर युवाओं को खोखला कर देता है। उन्होंने नशे से बचाव हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने डॉक्टर राहुल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में जन जागरूकता स्वास्थ्य व्याख्यान का हुआ आयोजन l

    विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में जन जागरूकता स्वास्थ्य व्याख्यान का हुआ आयोजन l

    चंडी (सोलन)
    पवन कुमार सिंघ
    वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय चंडी के बहुउद्देशीय सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जन चेतना स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज में गठित रेड रिबन क्लब एवं खंड स्वास्थ्य विभाग, चंडी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
    इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में खंड स्वास्थ्य विभाग, चंडी से आए स्वास्थ्य शिक्षक राम जी दास ने प्रशिक्षुओ को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों और इसके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, “तंबाकू न केवल शरीर को क्षति पहुँचाता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करता है। युवाओं को चाहिए कि वे इससे दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें।”
    कार्यक्रम का स्वागत भाषण कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजमणि शर्मा ने प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि श्री राम जी दास तथा उनके साथ आए समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों एवं आशा वर्कर्स का कॉलेज परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया। कालेज प्रधानाचार्य श्री राजमणि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार के जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्वके निर्माण व उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी एवं प्रभावशाली होता है।
    इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रवक्ता गण – हुकमी दत्त, निशा चौहान, तनुजा शर्मा, हितेश कुमारी, शीतल शर्मा सहित समस्त प्रवक्तागण तथा बी एड तथा डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु सक्रिय रूप से उपस्थित रहे औरइस आयोजन में सकारात्मकसहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रशिक्षुओ ने पूरे मनोयोग से वक्ता के विचारों को सुना और प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
    कार्यक्रम के अंत में इस ज्वलंत विषय एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रियंका, शीतल राणा एवं तेजवीर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन प्रशिक्षुओ को खंड स्वास्थ्य विभाग, चंडी की ओर से उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिएपुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

  • हरिजन कल्याण समिति अर्की के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपमण्डल अधिकारी  निशांत तोमर से की भेंट

    हरिजन कल्याण समिति अर्की के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपमण्डल अधिकारी  निशांत तोमर से की भेंट

    अर्की

    हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपमंडल अधिकारी  निशांत तोमर को  अर्की में पदभार संभालने के उपलक्ष्य में शुभकामना संदेश देकर  बधाई दी ।इस अवसर पर समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष  कैलाश चंद भाटिया सचिव  प्रेमचंद धीमान मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार शाखा नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष  बलिराम संख्यान कानूनी सलाहकार  हंसराज भाटिया एवं अन्य सदस्य एवं नारी शक्ति की सदस्य उपस्थित रही। साथ ही अध्यक्ष महोदय ने संस्था द्वारा जनमानस की भलाई के लिए किये जा रहे  कार्यों से अवगत करवाया तथा भविष्य में संस्था द्वारा लाए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने करवाने में सहयोग करने के लिए निवेदन किया जिसे माननीय उपमंडल अधिकारी ने सहर्ष स्वीकार किया

  • लक्ष्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्की में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस मनाया

    लक्ष्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्की में मनाया गया तंबाकू निषेध दिवस मनाया

    अर्की

    लक्ष्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्की में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर स्कूली छात्रों के लिए नारा लेखन, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ! अध्यापक आशीष शर्मा ने छात्रों को तंबाकू सेवन की हानियों के बारे में बताया ! उन्होने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी प्राण घातक बीमारी हो सकती है ! इससे पूर्व छात्रों द्धारा स्कूल से लेकर अर्की बाजार तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ! रैली के माध्यम से तंबाकू की बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ! इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीना गुप्ता,अध्यापक जुगल किशोर,वीना पंवर,किरण गुप्ता,हेमलता,आयुषी,शुभम तथा पंकज उपस्थित रहे !

  • छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली।स्लोगन व नारो से पर्यावरण बचाने के लिए लोगो को किया जागरूक।

    छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने पर्यावरण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली।स्लोगन व नारो से पर्यावरण बचाने के लिए लोगो को किया जागरूक।

    कुनिहार
    अक्षरेश शर्मा
    पर्यावरण स्वस्थ जीवन और पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन व मानव जीवन शैली के लिए इसके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है,जोकि जीवन जीने के लिए आवश्यक है।ऐसे ही पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने व पर्यावरण के महत्व समझाने के लिये छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने स्लोगन व नारो से कुनिहार बाज़ार में रैली निकाल कर आम जन मानस को जागरूक किया।
    विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य हेमराज गॉड के मार्ग दर्शन में विद्यालय परिसर से सुबह की प्रार्थना सभा के बाद एक जागरूक रैली निकाली ,जोकि मुख्य बाजार से होती हुई पुराना बस स्टैंड पहुंची व न्यू बस स्टैंड व सिविल हॉस्पिटल होते हुए वापिस विद्यालय पहुंची।इस दौरान विद्यार्थियों सहित विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं भी पर्यावरण सरक्षंण रैली में शामिल हुए।
    इस दौरान विद्यार्थियों ने बाज़ार की नलियों से प्लास्टिक के कचरे को भी साफ़ कर पर्यावरणको साफ़ रखने का संदेश दिया ।

  • मेघनाद द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति बाण छोड़ना व लक्ष्मण का मूर्छित (बेहोश) होना

    मेघनाद द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति बाण छोड़ना व लक्ष्मण का मूर्छित (बेहोश) होना

    संक्षिप्त रामायण(भार्गव)

    मेघनाद द्वारा लक्ष्मण पर शक्ति बाण छोड़ना

    एक-दूसरे को कोई किसी को जीत नहीं सकता। राक्षस छल-बल माया और अनीति अधर्म करता है, तब भगवान्‌ अनन्तजी लक्ष्मणजी क्रोधित हुए और उन्होंने तुरंत उसके रथ को तोड़ डाला और सारथी को टुकड़े-टुकड़े कर दिया!

    रावणपुत्र मेघनाद ने मन में अनुमान किया कि अब तो प्राण संकट आ बना, ये मेरे प्राण हर लेंगे।

    तब उसने वीरघातिनी शक्ति चलाई। वह तेजपूर्ण शक्ति लक्ष्मणजी की छाती में लगी। शक्ति लगने से उन्हें मूर्छा आ गई। तब मेघनाद भय छोड़कर उनके पास चला गया।

    संध्या होने पर दोनों ओर की सेनाएँ लौट पड़ीं, सेनापति अपनी-अपनी सेनाएँ संभालने लगे।

    रामचंद्रजी ने पूछा- लक्ष्मण कहाँ है? तब तक हनुमान्‌ उन्हें ले आए। छोटे भाई को इस दशा में देखकर प्रभु ने बहुत ही दुःख माना

    लक्ष्मण का मूर्छित बेहोश होना

    वह तेजपूर्ण शक्ति लक्ष्मणजी की छाती में लगी। शक्ति लगने से उन्हें मूर्छा आ गई। तब मेघनाद भय छोड़कर उनके पास चला गया।

    संध्या होने पर दोनों ओर की सेनाएँ लौट पड़ीं, सेनापति अपनी-अपनी सेनाएँ संभालने लगे।

    रामचंद्रजी ने पूछा- लक्ष्मण कहाँ है? तब तक हनुमान्‌ उन्हें ले आए। छोटे भाई को इस दशा में देखकर प्रभु ने बहुत ही दुःख माना।

    जाम्बवान्‌ ने कहा- लंका में सुषेण वैद्य रहता है, उसे लाने के लिए किसको भेजा जाए? हनुमान्‌जी छोटा रूप धरकर गए और सुषेण को उसके घर समेत तुरंत ही उठा लाए।

    सुषेण ने आकर श्री रामजी के चरणारविन्दों में सिर नवाया। उसने पर्वत और संजीवनी बूटी औषध का नाम बताया, और कहा कि हे पवनपुत्र! औषधि लेने जाओ।

    मैं अभी लिए आता हूँ, ऐसा कहकर हनुमानजी चले। उधर एक गुप्तचर ने रावण को इस रहस्य की खबर दी