अर्की
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजपिपलु में वार्षिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम सरस्वती वंदना व वन्दे मातरम से कार्यक्रम का आगाज किया गया पाठशाला प्रबन्धन द्वारा मुख्यतितिथि अधिवक्ता उच्च न्यायायल व शिमला नगर निगम वार्ड नम्बर 7 की पार्षद अनिता शर्मा का स्वागत किया गया व उसके पश्चात मुख्यतितिथि का शॉल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया छोटे छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए
उसके पश्चात विद्यालय की मुख्याध्यापिका द्वारा पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गयी व पाठशाला में शारीरिक शिक्षक की 2021 से चली रिक्त पद को अभी तक नही भरा जा सका उसके लिए भी सरकार से आग्रह किया
वहीं मुख्यातिथि द्वारा बच्चों ओर उपस्थित लोगों को सबोधित करते हुए कहा कि आज नारी शक्ति आगे आ रही है वहीं बच्चों को उनकी इच्छाशक्ति के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिये जिस से उनके अंदर की प्रतिभा उजागर होकर बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल होने में सहायता मिलेगी आज बच्चों में बढ़ती मोबाइल लत के लिए उसके माता पिता को भी पहले खुद मोबाइल के प्रति ज्यादा मोह न रखकर उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार उनके साथ समय व्यतीत करना चाहिये जिस से बच्चों की मोबाइल लत छोड़ने में भी सहायता मिलेगी वही अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ समय व्यत्तित करें जिस से बचें माता पिता से खुलकर बात करके मोबाइल और नशे से खुद दूरी बना लेंगे कार्यक्रम के अंत मे वार्षिक रिपोर्ट सहित उत्कृष्ट छात्रों को समानित किया गया इस अवसर पर भूमती विद्यालय के प्रिंसिपल हेमराज गौड़ मुख्यद्यपिका अनिता शर्मा एस एम सी अध्य्क्ष अंजू कुमारी बड़ोग पंचायत उप प्रधान धर्मसिंह चौधरी बी डी सी सदस्य व प्रदेश महासचिव हिमाचल युवा कोंग्रेस शशि कांत गौतम कला अध्यापक रत्न शर्मा शास्त्री चन्द्र प्रकाश टीजीटी सुरेंद्र कुमार जे बी टी किरण बाला व पाठशाला स्टाफ सहित ग्रामीण मौजुद रहे