दाड़लाघाट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल ने मंच का संचालन किया। सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी अनिता कौंडल ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के महत्व और दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है और हमें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए,गाडी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए। साथ ही उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने भी विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी प्रकार का नशा करने पर गाड़ी न चलाने का आग्रह किया। मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा ने बताया कि इसके अलावा छठी से आठवीं,नवीं से दसवीं और जमा एक व जमा दो कक्षाओं के लिए निबंध लेखन,चित्रकला,नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 150 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।