दाड़लाघाट
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की बैठक में पेंशन दिवस मनाया गया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी डीएस नकारा की भूमिका को याद किया गया, जिनके कारण आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी याद ताजा की जाती है। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों पर चर्चा की और 1 जनवरी 2016 के बाद के कर्मचारियों को उनके अधिकारों से वंचित रखने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बैठक में कमल चौहान,कमल ठाकुर,प्रेम केशव,संत राम,परस राम चौधरी,सुहारु,नानकु,फुलु राम,ध्यान सिंह,विजय ठाकुर,जय सिंह,पुरुषोत्तम और धनी राम ने भाग लिया।