28/01/2025 8:53 am

दाड़लाघाट में 3.38 ग्राम चिट्टे के साथ 4 युवक गिरफ्तार।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक(ब्यूरो):-

 

दाड़ला पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों के पास से 3.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस दल कराड़ा गली के पास गश्त पर थी।पुलिस चुनाव के मध्यनजर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।उसी समय घनागुघाट की तरफ से एक काले रंग की अप्लाड फ़ॉर आल्टो कार आई।तलाशी के दौरान उसमे 3.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशे की सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान राजेन्द्र ,अरुण ,देश राज,अमित के रूप में हुई।पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया थे और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply