अर्की आजतक ब्यूरो :- अंबुजा सीमेंट कंपनी दाड़लाघाट व ट्रक की एवज में नोकरी छोड़ने को लेकर अंबुजा प्रबंधन की कार्यशैली के विरुद्ध सोलन जिला भाजपा सचिव राकेश गौतम ने रोष जताया है।राकेश गौतम ने आरोप लगाया कि अंबुजा प्रबंधन द्वारा स्थानीय कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।अंबुजा सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट में कार्यरत लेंड लूजर कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से दबाव डाला जा रहा है,कि वे या उनके परिवार के सदस्यों द्वारा जो ट्रक कंपनी में माल ढुलाई में लगे हैं उन्हें बंद करें या नौकरी छोड़ दें।उन्होंने कहा कि अंबुजा प्रबंधन द्वारा इस तरह का दबाव डालना सरासर गलत है।1992 में अंबुजा प्रबंधन ने जो एग्रीमेंट किया था उसका खुलेआम उल्लंघन है।कंपनी को समय रहते इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अंबुजा प्रबंधन द्वारा इस तरह दवाब डालना तानाशाही आदेश है।राकेश गौतम ने कहा कि कंपनी के इस तानाशाही आदेश का विरोध करते हुए कंपनी के कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।राकेश गौतम ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि कंपनी किसी एक टेबल पर बैठकर शांतिपूर्ण इस समस्या का हल निकालें।अन्यथा कहीं ऐसा न हों कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलनरत होने को मजबूर होना पड़े।