अर्की आज तक 1 दिसम्बर दाड़लाघाट(ब्यूरो):-
स्वास्थ्य परियोजना के अंर्तगत विश्व एड्स दिवस के मौके पर क्षेत्र के 42 गांव में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मनोज जिंदल ने इस वैश्विक बीमारी के उन्मूलन हेतु जन भागीदारी और जागरूकता के प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।कार्यक्रम प्रबंधन भूपेंद्र गांधी और स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक अजीत कुमार सिंह ने एड्स बीमारी जिसका अभी तक सम्पूर्ण चिकित्सीय निदान संभव नही हो पाया ह,इसके संक्रमण से बचना ही एक मात्र उपाय है इस पर बल दिया।उन्होंने बताया कि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन एक सप्ताह तक स्वास्थ्य परियोजना के गांव में समुदाय के लोगो के साथ जागरूकता कार्यक्रम करेगा।विश्व एड्स दिवस के दिन 13 विद्यालयों के करीब 1650 विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया।इस दौरान मलावण,दाड़लाघाट,कंसवाला,छामला,सोहरा कनेता,माँगू,रौडी प्रमुख रूप से शामिल रहे।कार्यक्रम में बंटी जसवाल,सीता नेगी,पूजा शर्मा,रेनू वर्मा,बिमला देवी,स्नेहलता शर्मा,कांता वर्मा,हिमा शर्मा,नीलम ठाकुर ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।