08/09/2024 10:06 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

यूथ लीडरशिप कैंप में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) में यूथ लीडरशिप कैंप में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को किया सम्मानित।हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुशाडा जिला ऊना में चंडी विद्यालय के चार एनएसएस स्वयंसेवक आकाश कंवर,ईश्वर ठाकुर, तमन्ना शर्मा एवं चांदनी ने यूथ लीडरशिप कैंप में भाग लिया।इस दौरान विद्यालय के चारों स्वयंसेवकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।इसके लिए विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता द्वारा इन्हें मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा विद्यालय के दोनों एनएसएस प्रभारी ओम प्रकाश व हेमलता को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन राकेश रघुवंशी ने किया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी बच्चे इससे प्रेरणा लें।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने एनएसएस प्रभारी ओम प्रकाश व हेमलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों के बेहतरीन मार्गदर्शन से बच्चे वहां बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाए।उन्होंने विद्यार्थियों को इससे प्रेरित होने की सलाह दी।उन्होंने इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply