11/12/2024 8:40 am

जेओआईटी(JOAIT) का पेपर लीक, तीन आरोपी गिरफ्तार

[adsforwp id="60"]

शिमला,23 दिसम्बर अर्की आज तक (ब्यूरो):- जेओआईटी के पेपर लीक करने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लगभग कई लाखों

में जेओआईटी का पेपर बेच रहे थे। इस दौरान विजिलेंस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पेपर जेओआईटी बेचते हुए पकड़ा है। विजिलेंस की पूछताछ में एक आरोपी ने ये भी खुलासा किया है कि उसने भी पिछले वर्ष पेपर खरीदकर परीक्षा पास की है। इतना ही नही इनमें से एक आरोपी की मां कर्मचारी चयन आयोग की कर्मचारी बताई जा रही है। ऐसे में विजिलेंस की कार्रवाई में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। जेओआईटी की परीक्षा रविवार को आयोजित की जानी थी। उक्त परीक्षा के लिए करीब डेढ लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।

Leave a Reply

Advertisement