अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत अनुभाग धुन्दन के पसल सयारी,गोहर,म्याना,रयाल,बटेड,कोटला,डमलाना,ट्यूरु,ऐर,हनुमान बड़ोग,मधोटी,पथेड़,क्यारी,सोखर,कोठी,चांगर,रहनोण,सासन,रहनोण खालसा,बानन,बहल,बुईला,छटयान्डल,सरयांज,पट्टा,धारट,पबंड व आसपास के गांव में 26 दिसंबर 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ई.सचिन आर्य ने बताया कि एचटी लाइन के आवश्यक रखरखाव हेतु प्रात 10:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।उन्होंने कहा कि यह कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।