27/07/2024 6:30 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत यातायात के नियम पर विशेष व्याख्यान आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत यातायात के नियम पर विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए।इस मौके पर सीएचसी दाड़लाघाट से डॉ उदित शुक्ला विशेष रूप से मौजूद रहे।इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब ओर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से रोड दुर्घटना ओर फर्स्ट एड विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।डॉ उदित शुक्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क दुर्घटना के तुंरत बाद प्रथम घंटे में जिसे मेडिकल शब्दावली में गोल्डन समय कहा जाता है में फर्स्ट एड की आवश्कता पर विशेष जोर दिया।उन्होंने कहा कि गोल्डन समय में अगर पीड़ित को जरूरी सहायता मिल जाती है तो लाखों जानें बचाई जा सकती हैं।उन्होंने फर्स्ट एड के विभिन्न तरीकों से भी छात्रों को अवगत कराया।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार ने दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर डॉ विश्वज्योति,डॉ धनिशा नेगी,प्रोफेसर संदीप कुमार,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अजय,एससीए की अध्यक्षा खुशबू शुक्ला,उपाध्यक्ष आरती,सचिव प्रीति शर्मा,निशांत गुप्ता के अलावा अन्य छात्र मोजूद रहे।

Leave a Reply