08/09/2024 4:52 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

पंकज बने उद्योग विभाग में रेशम कीट पालन अधिकारी

[adsforwp id="60"]

हिमाचल आजतक

दाड़लाघाट

अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत घनागुघाट के गांव बैहली (छायणू) शेरपुर निवासी पंकज रघुवंशी ने उद्योग विभाग में रेशम कीट पालन अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव बैहली (छायणू) शेरपुर निवासी पंकज रघुवंशी पुत्र सीस राम रघुवंशी की रेशम कीट पालन अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई है। पंकज रघुवंशी की प्रारंभिक शिक्षा लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की व जमा दो तक की शिक्षा राजकीय छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्की से हुई है। इसके अलावा स्नातक की शिक्षा बायोटेक्नोलॉजी शूलिनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइफ साइंस और बिजनेस मैनेजमेंट सोलन स्नातकोत्तर की शिक्षा मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी डॉक्टर यशवंत सिंह परमार औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन से हुई है। उनकी नियुक्ति से समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। वर्तमान में उनकी नियुक्ति जिला मंडी के संधोल में हुई है। उनके माता-पिता ने इस उपलब्धि को पंकज रघुवंशी के कठिन परिश्रम व अध्यापकों का आशीर्वाद माना है। इनके पिता सीस राम नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए है व माता नीलम रघुवंशी पूर्व पंचायत समिति की अध्यक्ष व गृहणी है। पंकज रघुवंशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार,अध्यापक व मित्रों को देते है। इनका कहना है कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छा व कड़ी मेहनत करना जरूरी है।उनकी इस उपलब्धि पर इनके माता पिता,गुरुजनों,रिश्तेदारों व मित्रों ने पंकज रघुवंशी को बधाई दी है।

Leave a Reply