27/07/2024 2:20 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कुनिहार:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

[adsforwp id="60"]

कुनिहार 31 दिसम्बर अर्की आज तक (अक्षरेश शर्मा):-

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में जगदीश भारद्वाज प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सेवा निवृत केंद्र अध्यक्ष प्राथमिक विद्यालय ठाकुर दास भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मोजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित से हुआ।इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पोपुलर एको क्लब प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम मनाया गया । समारोह के दौरान हिमाचली नाटी , राजस्थानी , स्काउट्स & गाइड्स , एको क्लब आदि कार्यक्रम भी प्रस्तूत किये गये । उप प्रधानाचार्य पूनम गर्ग ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । इस अवसर पर मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस वार्षिक समारोह के अवसर पर  शिक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया जिसमे छठी से आठवीं तक की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया और सभी कक्षाओं में पहला , दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किये गये। जिला स्तर पर खेलकूद व चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता मै भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत जाबल जमरोट सीमा देवी, उप प्रधान राजीव कुमार , एसएमसी प्रधान राधा देवी, केंद्राध्यक्ष प्राथमिक विद्यालय कोटि चित्रा देवी व विद्यालय स्टाफ , विद्यालय के बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे ।

Leave a Reply