11/12/2024 9:19 am

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नपाल ने संजय अवस्थी को सीपीएस बनने पर दी बधाई।

[adsforwp id="60"]

अर्की, 10 जनवरी अर्की आज तक (ब्यूरो):-               भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने अर्की के विधायक संजय अवस्थी को सी.पी.एस बनने पर बधाई दी व काग्रेंस सरकार द्वारा अर्की विधानसभा में सरकारी कार्यालयों को जो बंद किया गया है उन्हें भी जल्द से जल्द खुलवाने का आवाह्न किया है। साथ ही डीज़ल में 3 प्रतिशत की हुई बडौतरी पर सुख्खू सरकार पर हमला बोला है । रत्न ने कहा की राज्य की सुक्खू सरकार के कैबिनेट विस्तार के साथ ही हिमाचल की जनता को डीज़ल करीब चार रूपऐ की बढ़ोतरी का तोहफा मिला है । जो काग्रेंस नेता विपक्ष में रहकर मंहगाई का ढिढोरा पीटते थे और मंहगाई कम करने की बात करते थे अब उनका सत्ता में आते ही जनता को असली चेहरा दिखने लगा है । पाल ने कहा कि करीब एक माह के बाद सुक्खू सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ है यह उनकी सरकार का निजी मामला है लेकिन कैबिनेट विस्तार के साथ जो पूर्व जयराम सरकार के समय हिमाचल में डीजल पर 4.40 प्रतिशत बैट होता था परन्तु अब उसे 3 प्रतिशत बैट को बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है । यानी हिमाचल में डीजल अब चार रूपये और मंहगा मिलेगा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मात्र एक माह में बहुत कुछ हिमाचल की जनता को बहुत कुछ मिल गया है। बिना कैबिनेट मंजूरी से लगभग 900 कार्यालयों को सी.एम ने डीनोटिफाई कर दिया है । जो जयराम सरकार से जनता की सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए खोले थे और आज डीजल की बढ़ोतरी कर जनता की जेबो में डाका डालने का काम किया है ।रतनपाल ने कहा की सुक्खू सरकार का इतिहास रहेगा की मात्र एक माह में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर सड़को पर उतर आई हैं। सरकार ने जो दस गारंटियों को चुनावी दिनो में जनता को दी है उन्हें भी अभी पूरा करना है लेकिन जनत की जेबों में डाका डाल कर और जिस प्रकार डीजल पर 3 प्रतिशत बैट बढ़ाकर जनता के साथ विश्वासघात किया है । अगर ऐसे ही जनता की जेबों पर ठाका डालकर सुक्खू सरकार गरंटियों को पूरा करने की सोच रही है तो हिमाचल की जनता की जनता के साथ फिर विश्वासघात होगा और प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरकर आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगी । पाल ने कहा कि सुक्खू सरकार के शपथ समारोह के साथ ही हिमाचल के दो बड़े सीमेंट कारखाने बंद हो गए और करीब तीस हजार परिवारों की रोजी रोटी छिन्न गई और दस हजार ट्रक ऑपरेटरों को रोजी रोटी के लाले पड़ गए और अब डीजल के रेट  करीब साढ़े चार रूपये मंहगा करके सुक्खू सरकार उन सभी ट्रक ऑपरेटरों के जले के उपर नमक छिडकने का काम कर रही है ।

Leave a Reply