अर्की 13 जनवरी अर्की आज तक(ब्यूरो): अर्की उपमंडल की पंचायत भूमती के गांव डाडल में सुभाष नेहरू युवक मंडल डाडल द्वारा ‘युवा दिवस’ बनाया गया इस मौके पर डाडल गांव में बावड़ी व रास्तों की साफ-सफाई की गई। युवाओं ने बावड़ियों में चूना सफेदी व कांटेदार झाड़ियों को काट कर गांव की साफ सफाई की । ‘युवा दिवस’ के अवसर हिमाचल युवा कांग्रेस, प्रदेश सचिव व बी.डी.सी सदस्य शशिकांत विशेष अतिथि रहे। उन्होनें कहा कि युवाओं को इस तरह के सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्य करते रहने चाहिए। और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना चाहिए। स्वच्छता से कई प्रकार की बीमारियां दूर रहती है। इस से आपसी भाई चारे के साथ प्रेम भी बढ़ता है । और युवाओं को हर प्रकार के नशे से भी दूर रहना चाहिए। युवक मंडल डाडल, के उप-प्रधान, हितेंद्र वर्मा ने शशिकांत का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य सलाहकार पंकज कुमार ,नमन, करण, विजेंदर, लकी, कुलदीप शर्मा व हनी गौतम सहित अन्य युवाओं ने भी भाग लिया।