27/12/2024 7:24 am

अम्बुजा व एसीसी के ट्रक ऑपरेटरों के माल भाड़े विवाद का अभी तक नही निकल पाया हल।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट, अर्की आज तक (,ब्यूरो): अम्बुजा सीमेंट कंपनी में कार्यरत ट्रक ऑपरेटरों के माल भाड़े के विवाद को एक महीने से ऊपर का समय हो गया है।दिन बीतने के साथ ऑपरेटरों का सब्र भी टूटता जा रहा है।धरना प्रदर्शन के 33वें दिन भी ट्रक ऑपरेटरों ने अंबुजा के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हुए और अडानी समूह के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली।ऑपरेटरों ने अम्बुजा के मुख्य द्वार से बस स्टैंड से होते हुए अम्बुजा चौक तक आक्रोश रैली निकली।आक्रोशित ट्रक ऑपरेटरों ने करीब दो घण्टे तक अम्बुजा चौक पर प्रदर्शन कर अपनी भड़ास निकाली।ग्राम पंचायत दाड़ला के पूर्व उपप्रधान लेख राज चंदेल,पंचायत उपप्रधान हेमराज ठाकुर,पंचायत सदस्य रौड़ी मदन शर्मा,दीप चन्द,कमलकांत चंदेल,अरुण शुक्ला,राकेश गौतम,नरेंद्र हांडा,नरेश शर्मा,परस राम पिंकू,बंटू शुक्ला,मनीष शुक्ला,कमल ठाकुर,ओम प्रकाश शर्मा,संजीव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से आने वाले फैसले तक शांतिप्रिय ढंग से आंदोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि अब ट्रक ऑपरेटरों को सरकार के फैसले का इंतज़ार है अगर फैसला ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में रहेगा तो ट्रक ऑपरेटर उसका स्वागत करेंगे।अन्यथा इस आंदोलन को उग्र रूप देकर चक्का जाम करने से भी गुरेज नही करेंगे।

Leave a Reply