17/09/2024 1:06 am

धुंदन में पेसापालो एसोसिएशन सोलन द्वारा धुंदनेश्वर मठ में जिला स्तरीय पेसापालो प्रतियोगिता का किया आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की,17 जनवरी अर्की आज तक (ब्यूरो): धुंदन में पेसापालो एसोसिएशन सोलन द्वारा धुंदनेश्वर मठ में जिला स्तरीय पेसापालो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ धुंदनेश्वर मठ के बाबा बलदेव राज गिरी ने मंत्रोच्चारण के साथ किया।पेसापालो एसोसिएशन के राज्य महासचिव डीसी शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय इस खेल में 4 टीमों ने भाग लिया।इस खेल के मुख्य अंपायर प्रकाश ठाकुर तथा हुतासन शर्मा रहे।फाइनल मुकाबला हिमाचल रेड तथा हिमाचल ब्लू के बीच हुआ जिसमें हिमाचल रेड को विजयी घोषित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप प्रधान ग्राम पंचायत धुंदन मदनलाल शर्मा रहे।उन्होंने विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है साथ-साथ स्पर्धा की भावना भी जागृत होती है हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान कृष्ण सिंह कंवर,प्रेम चोपड़ा,नरेंद्र चौधरी,सतपाल सत्ती,सीतादेवी,ईश्वर दत्त गौतम,कमलेश शर्मा अध्यक्ष हिम विकास महिला संस्था,डीसी शर्मा मुख्य प्रवक्ता भारतीय पेसापालो महासंघ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply