27/07/2024 5:11 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

संजय अवस्थी के साथ दाड़लाघाट के आठ ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटीज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट:- हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी के साथ दाड़लाघाट के समीप बाघल होटल में आठ ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटीज के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में अदानी समूह के साथ 40 दिनों से चले आ रहे भाड़ा विवाद के बारे विस्तृत चर्चा की गई।ट्रक ऑपरेटर के सदस्यों ने चर्चा में चिंता जाहिर की कि उनके शांतिपूर्ण चले आंदोलन को महीने से अधिक समय हो जाने पर भी अदानी समूह की ओर से इस विवाद को सुलझाने हेतु कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के सीमेंट उद्योग में की गई तालाबंदी के कारण हजारों लोग अपनी रोजी-रोटी से मोहताज हो गए हैं,ऑपरेटर्स को अपने ट्रकों की किस्ते चुकाने में दिक्कतें आ रही है,सड़क किनारे छोटे बड़े व्यवसायियों के व्यवसाय चौपट हो गए हैं। सीपीएस संजय अवस्थी ने ट्रक ऑपरेटर से कहा कि आपका दर्द मेरा दर्द है हिमाचल सरकार आप के दर्द को महसूस कर रही है सरकार ने इस विषय पर कई बैठकें आयोजित कर ली है अभी उद्योग मंत्री ने भी इस बारे एक बैठक आयोजित की,सरकार अंतिम निर्णय के बहुत समीप पहुंच चुकी है और बहुत जल्दी ट्रक ऑपरेटर्स के पक्ष में एक अच्छा निर्णय आने वाला है निर्णय ऐसा होगा कि ऑपरेटर्स को आने वाले समय में इस प्रकार की कोई भी दिक्कत न आएगी।उन्होंने कहा जो समझौता 1992 में कंपनी के साथ हुआ था उसी के आधार पर इस मसले को हल किया जाएगा।कंपनी का मालिक बदलने से समझौते नहीं बदला करते हैं।उन्होंने ऑपरेटर को आश्वासन दिया कि आप धैर्य रखें सरकार इस मसले पर नजर बनाए हुए है,आपको बहुत जल्द सकारात्मक निर्णय सुनने को मिलेगा।इस मोके पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अर्की सतीश कश्यप,पूर्व प्रधान बाघल लैण्डलूजर राम कृष्ण शर्मा,पूर्व प्रधान एडीकेएम बालक राम शर्मा,एसडीटीओ के कोषाध्यक्ष राम कृष्ण बंसल,अरुण शुक्ला,कुलदीप चंदेल,जगदीश ठाकुर,विद्या सागर ठाकुर,अमर चंद गजपति,अनिल गुप्ता,सीडी बंसल,सोहन लाल ठाकुर,कमल ठाकुर,जयदेव ठाकुर,हैप्पी,भोलू,संजय शर्मा,राजेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply