09/10/2024 9:32 pm

शुक्रवार यानी आज मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक पर टिकी ट्रक ऑपरेटरों की नजरें।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,3 फरवरी अर्की आज तक (ब्यूरो):दाड़ला में ट्रक ऑपरेटर व अदाणी समूह के बीच माल ढुलाई विवाद 51 दिन में प्रवेश कर गया।इस दौरान ट्रक ओपेर्ट्स ने अदाणी समूह के विरुद्ध जमकर रोष प्रदर्शन किया।ट्रक ऑपरेटर्स ने माल ढुलाई के विवाद को हल करवाने के लिए अंबुजा गेट से बस स्टैंड दाड़ला व स्यार से होते हुए वापिस अंबुजा चौक तक “भर देंगे भर देंगे सारी जेलें भर देंगे”, “अदानी अदानी को गो बैक”, “हक मिलेगा काम करेंगे नहीं तो चक्का जाम करेंगे” जैसे नारे लगाए।शुक्रवार को अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहे ट्रक ऑपरेटर्स की संघर्ष समिति के 6 सदस्यों ने पुलिस थाना दाड़ला में अपनी गिरफ्तारियां दी।इसके अलावा दाड़ला की कोर कमेटी की बैठक शिमला सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक होनी निश्चित हुई है।ट्रक आपरेटर्स को पूर्ण उम्मीद है कि आज होने वाली इस बैठक में कोई न कोई सकारात्मक फैसला आएगा।ऑपरेटरों ने कहा कि अगर फैसला हक में नही आता है तो चार फरवरी को दाड़लाघाट,शालाघाट व भराड़ीघाट में चक्का जाम किया जाएगा।गौरतलब है कि विवाद को लेकर हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट छा गया है।जिसका हल अति शीघ्र होना चाहिए है।

Leave a Reply