27/07/2024 11:53 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट में 20 फरवरी को होगी दाड़ला के ट्रांसपोर्टर्स की जनसभा।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट अर्की आज तक (मनोज भार्गव): दाड़ला के ट्रांसपोर्टर्स की विशाल जनसभा अब 11 फरवरी के बदले 20 फरवरी को आयोजित होगी।लगता है कि अदानी ग्रुप के साथ माल भाड़े को लेकर विवाद कुछ लंबा ही खिंचता जा रहा है।बाघल लैंड लूजर सभा के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि 51 दिन तक लगातार शांतिपूर्ण विरोध कर रहे ट्रांसपोर्टर्स ने शनिवार को एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया कि 20 फरवरी तक किसी भी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सोसाइटीज के सभी सदस्य गांव गांव जाकर 20 फरवरी को आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने हेतु कंपनी के एकतरफा फैसले के कारण प्रभावित ट्रक चालकों, परिचालकों,किसानों, मजदूरों,ढाबा मालिकों रिपेयर तथा स्पेयर पार्ट्स व्यवसायी को तैयार करेंगे।उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को आयोजित होने वाली जनसभा में ही अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा।शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में भी इस विवाद का कोई सकारात्मक हल नहीं निकल सका।मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्टर्स का न्यूनतम भाड़ा रेट संबंधी पक्ष कंपनी प्रबंधकों के पास रखकर इस विवाद को सुलझाने के लिए 2 दिन का समय दिया है।लेकिन इधर ट्रांसपोर्टर्स ने 20 फरवरी तक किसी भी प्रकार की रैली या शांतिपूर्ण आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है।

Leave a Reply