आज (वीरवार) कई विद्युत उपमंडलों के तहत आने वाले गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । जानकारी देते हुए अतिरिक्त सहायक अभियंता इंजीनियर मोहिंद्र सिंह ने बताया कि 33/11 के.वी. सबस्टेशन कुनिहार के पैनल बदलने के लिए वीरवार 16 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शटडाउन लिया जाना है जिस कारण उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले गांव कोठी ,हाटकोट,उच्चागांव,नगर,राजदरबार,खलिनी,जाडली,जाबल-झमरोट,हरिपुर,पट्टाबरावरी,सायरी,ममलीग, सतडोल ,कुफ़्टू, विद्युत उपमंडल भूमति के अंतर्गत आने वाले गांव डुमैहर,लाधी,खाली,भूमति सरली व अर्की उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।