दाड़लाघाट अर्की आजतक (भार्गव)
दाड़लाघाट उपतहसील में प्रेम लाल शर्मा ने नायब तहसीलदार का पदभार संभाल लिया है।वह इससे पहले उपतहसील धामी और राजस्व कमिश्नर कार्यालय शिमला में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।कार्यभार संभालने के बाद उन्होेंने बताया कि राजस्व से संबंधित मामलों का निपटारा शीघ्र करना उनकी प्राथमिकता होगी।उपतहसील कार्यालय में काम के लिए आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़,इसको लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।प्रेम लाल शर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग में सेवाएं चुनौतीपूर्ण काम होता है,लेकिन बावजूद इसके पूरी लग्न व निष्ठा से स्थानीय लोगों को राजस्व संबंधी अपनी सेवाएं देंगे।उप तहसील दाड़लाघाट में नए नायब तहसीलदार के कार्यभार संभालने के बाद जहां उपतहसील कार्यो को निपटाने में गति मिलेगी,वहीं लोगों को भी राहत मिलेगी।कार्यभार संभालने के बाद नायब तहसीलदार प्रेम लाल शर्मा ने कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने काम में पारदर्शिता बरतें और समय पर काम निपटाएं,ताकि उप तहसील में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।