दाड़लाघाट अर्की आजतक (ब्यूरो)
डाइट सोलन के सौजन्य से राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में दिव्यांगता (थेरेपी) जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में खंड धुन्दन व अर्की के दिव्यांग स्कूली बच्चों की जांच चिकित्सकों के टीम द्वारा की गई।इसमें आंख,कान व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की जांच की गई।अध्यापिका अर्चना ने बताया कि सुंदनगर से आए चिकित्सकों की टीम द्वारा धुन्दन व अर्की खंड के 70 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई।इस मौके पर डॉ सोनू ठाकुर,शुभम मिश्रा,डॉ आकाश कुमार,बीआरसी नरेंद्र कुमार,विशेष शिक्षक अंजना,अर्चना,सुमन,मनोज,मुख्याध्यापक कुलदीप ठाकुर,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद लाल ठाकुर सहित स्कूली बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।