09/09/2024 1:38 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दुःखद डुमैहर के मांडला में झूला झुलते समय बच्ची की मौत।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो): पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत डुमैहर पंचायत में झूला झूलते हुए एक बच्ची की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार रविवार (आज) को डुमैहर पंचायत के मांडला गांव में 9 वर्षीय सिमरन पुत्री सलीम चुन्नी से बने झूले में झूला झूल रही थी । इस दौरान झूला गोल-गोल घूमने या पॉव फिसलने के कारण चुन्नी बच्ची के लिए फांसी का फंदा बन गई,जिस वजह से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि सबसे पहले इसी की छोटी बहन ने इसे देखा और अपनी मम्मी, चाचा व चाची को बुलाया। वेसे परिजनों ने उसे कुनिहार अस्पताल ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया व बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल ले गए। जहाँ से बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है । मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है ।

Leave a Reply