दाड़लाघाट अर्की आजतक (भार्गव)
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ।समापन समारोह में संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव डॉ मस्त राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की।मुख्य अतिथि ने समापन समारोह का आगाज सरस्वती मां के चरणों में दीप प्रज्वलन से किया।एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।स्वयंसेवकों ने सात दिन हुए दैनिक कार्यकलापों पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा शिविर की सफलता के राज बताए।मुख्यातिथि डॉ मस्त राम शर्मा ने स्वयंसेवकों को पुलिस को राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर योगदान देने का आह्वान किया।प्राचार्य मनोज कुमार ने मुख्यातिथि को समृति चिन्ह ओर एनएसएस केप देकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अजय कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की रूपरेखा तथा उद्देश्य के बारे विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय शिविर में की गई कड़ी मेहनत की सराहना की ओर उनके उत्तम भविष्य की मंगल कामना की।प्राचार्य मनोज कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए स्वयं सेवकों तथा इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।इससे पूर्व स्वयंसेवियों ने राजकीय महाविद्यालय परिसर से दाड़लाघाट बाजार तक क्लीन सिटी ग्रीन सिटी यही अपना ड्रीम सिटी के तहत पर्यावरण सुरक्षा रैली निकाली।शिविर में एनएसएस के तृतीय वर्ष के 28 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।इस अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार,कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अजय कुमार,प्रो.संदीप,डॉ धनिशा ओर प्रो.विश्वज्योती भी मौजूद रहे।