05/10/2024 6:39 am

अभी तो गर्मी शुरू भी नही हुई और पानी की किल्लत शुरू

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट अर्की आजतक (ब्यूरो)

अर्की उपमंडल में गर्मियां शुरू होने से पहले ही पानी की कमी होना शुरू हो गई है।लोगों को लगभग एक सप्ताह तक पानी न आने से हाहाकार मच रहा है।ऐसा ही एक मामला पंचायत संघोई का है जहां पर पिछले लगभग एक सप्ताह से पानी नही आ रहा है।विकास सुधार समिति संघोई के प्रधान पूर्ण चंद,सचिव नरेश,कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा,पंचायत सदस्य संघोई मीना,देश राज,अमीचंद,दया राम,नीम चंद सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जलशक्ति विभाग खंड दाड़लाघाट की लापरवाही की वजह से पंचायत संघोई के गांव मलावण,मांगू व संघोई गांव में दर्जनों लोगों को पिछले एक सप्ताह से पानी न मिलने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।विकास समिति के सदस्य व पंचायत प्रधान जगत राम ने फर्स्ट स्टेज व सेकंड स्टेज का मुआयना किया।जहां पर उन्होंने देखा कि फर्स्ट स्टेज में दोनों ही पंप जल चुके हैं,जोकि लगभग एक सप्ताह बाद रिपेयर के लिए भेजे जा रहे हैं।इस संदर्भ में पंचायत प्रधान व समिति सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल सहायक अभियंता दाड़लाघाट से मिला।उन्होंने कहा कि लोगों को वाटर डोजर के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जाए,ताकि इस पानी की समस्या को कम किया जा सके।लोगों का कहना है कि विगत 24 फरवरी को अधिशासी अभियंता अर्की पंचायत संघोई में आकर इस समस्या से रूबरू हुई थी।इसके बावजूद भी अभी तक लोगों को पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी की समस्या का हल जल्द नही निकला तो वह सम्बंधित विभाग व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे।

 

इस समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता अर्की कंचन शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों को जिस स्कीम से पानी मुहैया करवाया जा रहा है वह पुरानी हो चुकी है।उन्होने कहा कि इस स्कीम पर लगे पम्प लाइट की बोल्टेज के कारण खराब होते रहते है,जिस वजह से लोगों को पानी सप्लाई करने में दिक्कत आ रही है।

Leave a Reply