अर्की आजतक (ब्यूरो)
पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल विडियो वायरल करने के एवज में लाखों रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज हुई है ।पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार अर्की क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इसके साथ कोई काजल नाम की महिला करीब 15 से 20 दिनों से व्हाट्सएप (मोबाइल) पर चैट कर रही थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि मोबाइल पर काजल की विडियो काल आई और उसने एक दम अपने कपड़े उतार दिए और कॉल काट दी। अगलेे सुबह इसे किसी का फोन आया व मोबाइल धारक ने अपना नाम राकेश बताया और कहा कि यह दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच से आईजी बोल रहा है। उसने कहा कि काजल ने सुसाईड कर लिया है व सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम हो रहा है।
अब उक्त महिला के घर वाले 10 लाख मांग रहे है, लेकिन यह 8 लाख में बात करवा देगा। इसके बाद गौरव नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी और काजल की अश्लील विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है। आप राजु नाम के खाते में 11 हज़ार 500 रुपए तुरन्त जमा करवाओ,ताकि आपका विडियो डिलीट किया जा सके। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवााने शुरू कर दिए और करीब 4 लाख 10 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और छानबीन शुरू कर दी है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह अनजान नंबरों से आने वाली फोनकॉल को रिसीव न करें तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ।