05/10/2024 4:58 am

समस्याओं को लेकर कशलोग पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने सीपीएस संजय अवस्थी को कराया अवगत।

[adsforwp id="60"]

अर्की, अर्की आज तक(ब्यूरो)

कशलोग पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल ब्लाक कांग्रेस अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी से सचिवालय शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात करने के बाद ग्राम पंचायत कशलोग में पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर करने से संबंधित व ग्राम पंचायत कशलोग में चल रहे सचिव के रिक्त पद एवं पशु औषधालय कशलोग में चिकित्सक के खाली पड़े रिक्त पदों को भरने को लेकर अवगत करवाया।जय सिंह ठाकुर ने बताया कि पंचायत कशलोग को उठाऊ जल परियोजना पजीणा से पानी की आपूर्ति होती है जहां वर्षों पुरानी मशीनरी है जो आए दिन खराब रहती ओर स्टोरेज टैंकों का आकार वर्तमान समय की पानी कि आवश्यकता के अनुरूप छोटा है जिससे ग्राम पंचायत कशलोग को बड़ी मुश्किल से हफ्ते में एक या दो दिन ही पानी आपूर्ति हो पाती है।प्रतिनिधिमंडल को सीपीएस संजय अवस्थी ने सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply