27/12/2024 5:39 am

डुमैहर के डोलंग मैदान में फौजी इलेवन ने जीता क्रिकेट मैच का फाइनल।

[adsforwp id="60"]

अर्की, अर्की आज तक(ब्यूरो): डुमैहर पंचायत के शताब्दी युवक मंडल डुमैहर द्वारा लगभग दो महीने चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। 12 जनवरी से शुरू हुए इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में अर्की कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अर्की अनुज गुप्ता व पूर्व उप प्रधान तिलक राज पाल डुमैहर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में  सोलन , शिमला, बिलासपुर, मंडी, सिरमौर, किन्नौर से आई  लगभग 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया। लगभग 2 माह तक चली इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच फौजी इलेवन व सुरेन्द्रा इलेवन के बीच हुआ।जिसमे सुरेन्द्रा इलेवन की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें सुरेन्द्रा इलेवन ने 20-20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी फौजी इलेवन की टीम ने 18.2 ओवर में 193 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत कर यह श्रृंखला अपने नाम कर ली। इस अवसर पर मुख्यातिथि सतीश कश्यप ने शताब्दी युवक मंडल के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन करवाने से आपसी भाई चारा बढ़ता है,उन्होने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए,उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहे और लोंगो को भी इस बारे भी जागरूक करें। उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम फौजी इलेवन को 1लाख रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं रनर अप टीम सुरेन्द्रा इलेवन को 51 हजार रुपये व ट्रॉफी दी गई।इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन हरजीत,बेस्ट बॉलर बिरेन, मेन ऑफ दा मैच व मेन ऑफ द सीरीज रमन मिलू रहे। मुख्यातिथि सतीश कश्यप ने आयोजकों को 21000 रुपए दी व मैदान के विकास के लिए हर सम्भव राशि का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर शताब्दी युवक मंडल प्रधान नरेन पाल,दिनेश शर्मा,वीरेंद्र पाल,पंकज पाल,पूर्व बीडीसी सदस्य हरीश, पूर्व उप प्रधान बखालग पंचायत सुरेन्द्र पाठक, बीडीसी सदस्य शशिकांत व धर्मेंद्र सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply