अर्की:- अर्की आज तक (ब्यूरो): आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने पर लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक तो आयकर विभाग ने इसे लिंक करने के लिए 31 मार्च तक एक हजार की पेनल्टी के साथ लिंक करने का फरमान जारी किया है। मार्च 2022 से पहले इन्हें फ्री में ही लिंक करना था लेकिन तब लोगों को जागरूक नहीं किया गया,उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। लोग अपना पैन आधार के साथ लिंक करने के लिए लोकमित्र केंद्रों में दौड़ तो रहे हैं लेकिन वहां जाकर भी उन्हें परेशानी के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है,क्योंकि इसे लिंक करने वाली साइट खुल ही नहीं पा रही है,यदि थोड़े समय के लिए खुलति है तो पहले एक हजार की पेनल्टी भरनी होती है,एक हजार कट जाता है लेकिन उसके बाद साइट फिर गायब हो जाती है,कस्टमर का पैसा बैंक में जमा हो जाता है लेकिन साइट न खुलने की वजह से उसका आधार पैन से लिंक नहीं हो पाता इस प्रकार लोग लोकमित्र केंद्रों के कई कई चक्कर काट रहे हैं उनका जो पैसा बैंक में जमा हो गया है उसके लिए उन्हें बैंक में जाकर प्रार्थना पत्र देना पड़ता है कि उनका इतना पैसा विभाग की साइट पर जमा हो चुका है उसे वापस किया जाए और भी विभिन्न प्रकार की परेशानियां झेल रहे हैं। लोगों का कहना है की सरकार या विभाग को पहले लोगों को जागरूक करना चाहिए या ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए था लेकिन न जाने इसके फरमान कब जारी हो गए और कब इसकी अंतिम तिथि आ गई लोगों की समझ में नहीं आ रहा है।लोगों का कहना है कि उन्हें बेवजह एक हजार की पेनल्टी अदा करनी पड़ रही है,इन परेशानियों का शिकार गांव के सीधे साधे लोग हो रहे हैं।ग्रामीणों में धनपत,दाडला के जगदीश,भूपेन्द्र,राजू,अमित कुमार,हेमराज ठाकुर,खेमराज,दिला राम व शिव सहित क्षेत्र के अन्य लोगों का कहना है कि उन्हें अब पता चल रहा है कि मार्च 2022 तक यह फ्री में लिंक हो रहे थे अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक 500 रुपये की पेनल्टी लगाई गई और 1 जुलाई से 31 मार्च 2023 तक एक हजार की पेनल्टी इसे जोड़ने के लिए लगाई गई जिसे अब 30 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है। उनका कहना है कि तिथि तो बढ़ा दी गई लेकिन पेनल्टी को ज्यों का त्यों ही रखा गया जिसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए यदि 30 जून तक लोग अपने पैन को आधार के साथ लिंक नहीं करते हैं,उसके बाद कोई प्रावधान पेनेल्टी का रखना चाहिए क्योंकि लोगों को अब इसके बारे में जानकारी मिल रही है और लोग लोकमित्र केंद्रों में भीड़ लगा रहे हैं जहां साइट पर बोझ पड़ गया है साइट खुल नहीं रही है। लोगों के पैसे बैंक में जमा हो रहे हैं लेकिन आधार पैन से लिंक नहीं हो रहा है,इनका कहना है कि यदि किसी की नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ है तो भी उनका पैन आधार से मिसमैच होने के कारण लिंक नहीं हो रहा है। इन लोगों का कहना है की सरकार या आयकर विभाग को 30 जून तक एक हजार की पेनल्टी को वापस ले लेना चाहिए।